देश

Delhi Liquor Policy Case: ईडी ने Arvind Kejriwal के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया, Aam Aadmi Party को भी बनाया आरोपी

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लगभग 200 पन्नों का पूरक आरोप-पत्र दाखिल किया है, जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं आम आदमी पार्टी (आप) को बतौर आरोपी नामजद किया गया है. यह आरोप-पत्र राऊज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा की अदालत में दाखिल किया गया है. न्यायाधीश इस आरोप-पत्र पर संज्ञान लेने पर 18 मई को विचार करेंगी.

केजरीवाल अंतरिम जमानत पर हैं

ईडी की ओर से दाखिल किया गया यह आठवां आरोप-पत्र है, जिसमें केजरीवाल व आप को आरोपी बनाया गया है. उसने यह आरोप-पत्र मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दाखिल किया है और अदालत से उन सबके खिलाफ आरोप तय करने व उसको लेकर मुकदमा चलाने का अनुरोध किया है. वर्तमान में केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट के आदेश से 1 जून तक अंतरिम जमानत पर हैं. वैसे सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को केजरीवाल की गिरफ्तारी एवं उनके हिरासत में भेजने के अदालती आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है.

केजरीवाल को मुख्य साजिशकर्ता बताया

ईडी ने आप के राष्ट्रीय संयोजक 55 वर्षीय केजरीवाल को 21 मार्च को उनके आवास से गिरफ्तार किया था और इस समय वह अंतरिम जमानत पर हैं. इस मामले में अबतक 18 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. पिछले सप्ताह इसी तरह का आरोप पत्र ईडी ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता एवं अन्य चार अन्य के खिलाफ दाखिल किया था. ईडी ने इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री को आबकारी नीति मामले का सरगना और मुख्य साजिशकर्ता करार दिया था. उसने आरोप लगाया है कि उन्होंने दिल्ली सरकार के मंत्रियों, आप नेताओं एवं अन्य लोगों के साथ साठगांठ कर इसे अंजाम दिया है.

केजरीवाल परोक्ष रूप से जिम्मेदार

अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल एसवी राजू ने बृहस्पतिवार को सुप्रीम कोर्ट में एक मामले की सुनवाई के दौरान कहा था कि हमारे पास प्रत्यक्ष प्रमाण हैं कि केजरीवाल गोवा के एक सात सितारा होटल में ठहरो थे, जिसके बिल का आंशिक भुगतान एक आरोपी ने किया था. उन्होंने यह भी दावा किया है कि केजरीवाल ने अब रद्द की जा चुकी दिल्ली आबकारी नीति को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. आप के राष्ट्रीय संयोजक के रूप में केजरीवाल कथित घोटाले के लिए परोक्ष रूप से जिम्मेदार हैं.

-भारत एक्सप्रेस

गोपाल कृष्ण

Recent Posts

Sunny Leone बनी ‘महतारी वंदन योजना’ की लाभार्थी! जानें, बस्तर से जुड़ी इस हैरान कर देने वाली खबर का सच

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत सनी लियोनी को हर महीने…

7 mins ago

सर्दियों के मौसम में गर्भवती महिलाओं को सतर्क रहने की जरूरत

winter care for pregnant women: सर्दी में प्रेग्नेंसी के दौरान विटामिन डी की कमी हो…

46 mins ago

ICC CT 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच इस तारीख और स्थान पर होगा महामुकाबला, चैंपियंस ट्रॉफी का टेंटेटिव शेड्यूल आया सामने!

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है लेकिन BCCI ने टीम को सुरक्षा…

48 mins ago

Stock Market: शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला, 600 अंक उछला Sensex

बाजार का रुख सकारात्मक रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,223 शेयर हरे निशान में…

1 hour ago

खाड़ी के कई देश पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा देने से क्यों कर रहे इनकार?

पिछले कुछ वर्षों में, पाकिस्तान से बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं जो…

2 hours ago

बड़ी खबर! खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकियों को यूपी और पंजाब पुलिस ने किया ढेर, दो AK-47 बरामद

उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के…

2 hours ago