Election Results: देश के मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के साथ ही तेलंगाना के विधानसभा चुनावों के रुझान आने शुरु हो चुके हैं. तेलंगाना के अब तक आए रुझानों के अनुसार कांग्रेस ने बढ़त बना रखी है. पार्टी 59 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीआरएस 37 सीटो पर तो बीजेपी 9 सीटों पर बढ़त पर है. वहीं AIMIM-1 सीट पर तो CPI भी एक सीट से आगे चल रही है.
वहीं कांग्रेस नेता उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा, “ट्रेंड साफ है कि तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनेगी. हमें 70 के आस-पास सीटें मिलेंगी. इसका सबसे बड़ा कारण है कि तेलंगाना में गांधी परिवार को लोग काफी प्यार करते हैं. दूसरा कारण BRS सरकार का भ्रष्टाचार और अहंकार है और दूसरी ओर हमारे प्रयास हैं.”
मतगणना के दौरान आकंड़ों में अभी शाम तक बदलाव आते रहेंगे और अंतिम परिणाम के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी. चार में से तीन राज्यों में बीजेपी की बढ़त बनी हुई है. लेकिन तेलंगाना में भाजपा तीसरे नंबर पर है. ऐसे में आइए नजर डालते हैं तेलंगाना से जुड़े कुछ अन्य आंकड़ो पर.
पिछले चुनावों में BRS का रहा जलवा
तेलंगाना में यह तीसरा विधानसभा चुनाव है. जून 2014 में तेलंगाना नया राज्य बना था. वर्तमान में TRS (तेलंगाना राज्य समिति, जो अब भारत राष्ट्र समिति BRS हो गई है) ने इस राज्य के लिए प्रमुख रूप से संघर्ष किया था. इस नए राज्य में अब तक दो चुनाव हो चुके हैं. दोनों ही चुनावों में TRS को बहुमत मिला. पिछले चुनाव 2018 में हुए थे. जिसमें 119 सीटों वाली तेलांगना विधानसभा में 88 सीटें के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली BRS को मिली थीं. वहीं भाजपा को मात्र एक सीट पर संतोष करना पड़ा था. कांग्रेस ने इन चुनावों में 19 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
इसे भी पढ़ें: लंदन से पढ़ी हैं दीया कुमारी, राजसमंद से हैं सांसद, राजस्थान विधानसभा चुनाव में BJP ने लगाया है दांव
कांग्रेस, BRS और भाजपा
तेलंगाना में इस बार कांग्रेस, BRS और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही थी. चंद्रशेखर राव का पूरा परिवार इस बार चुनावी मैदान में बाकि दलों का मुकाबला कर रहा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने तेलंगाना चुनावों में पार्टी के लिए कई दौरे किए थे. वहीं राहुल गांधी ने भी बीजेपी और केसीआर पर चुनाव प्रचार के दौरान जमकर निशाना साधा था. केसीआर दो सीटों से चुनाव लड़ रहे थे तो उन पर राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाए थे. फिलहाल रुझानों में कांग्रेस राज्य में बढ़त बनाए हुए है. वहीं भाजपा की सीटें भी कुछ बढ़ती हुई दिख रही हैं.