Bharat Express

Elon Musk: एलन मस्क के सवाल का UP Police ने दिया मजेदार जवाब, सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट

Elon Musk: अभी हाल में ही एलन मस्क ने एक ट्वीट किया जो तेजी से वायरल होने लगा.उनके ट्वीट का जवाब यूपी पुलिस ने मजेदार तरीके से दिया.अब दोनों के ट्वीट तेजी से वायरल होने लगे हैं.

एलन मस्क

Elon Musk: एलन मस्क जब से ट्विटर के नए मालिक बने हैं तब से वो और उनके ट्वीट्स लगातार सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. एलन मस्क का लगभग हर ट्वीट वायरल हो जाता है. अभी हाल में ही एलन मस्क ने एक ट्वीट किया जो तेजी से वायरल होने लगा.स बसे मजेदार बात तो यह है कि उनके ट्वीट का जवाब यूपी पुलिस ने मजेदार तरीके से दिया.अब दोनों के ट्वीट तेजी से वायरल होने लगे हैं.

क्या था एलन मस्क का ट्वीट-

एलन मस्क ने अपने ट्वीट में लिखा,”वेट, अगर मैं ट्वीट कर रहा हूं, तो क्या यह मेरे काम में गिना जाएगा?” मस्क के इस ट्वीट का जवाब देते हुए यूपी पुलिस ने ट्वीट किया कि, “वेट, अगर यूपी पुलिस ट्वीट पर आपकी प्रॉब्लम सॉल्व करती है, तो क्या वह काम माना जाएगा?”.”इतना ही नहीं यूपी पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा, हां इसे काम ही माना जायेगा.”अब यूपी पुलिस का यह ट्वीट सोशल मीडिया में वायरल होने लगा है.लोग एलन मस्क के ट्वीट के जवाब में यूपी पुलिस के ट्वीट को काफी पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Mainpuri Bypolls: सीएम योगी ने शिवपाल को बताया पेंडुलम, बोले- नेताजी के आशीर्वाद से आजमगढ़-रामपुर के बाद मैनपुरी भी जीतेंगे

ट्विटर के मालिक का ट्वीट-

जब से दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ट्विटर के नए मालिक बने हैं तब से वो ट्विटर पे काफी एक्टिव हो गए हैं. एलन मस्क आये दिन कुछ न कुछ ट्वीट करते रहते हैं. वो ट्विटर के नियमो में किये गए बदलाव भी ट्वीट करके ही बताते हैं. शुक्रवार को एलन मस्क ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि जल्दी ही ट्विटर की वेरिफाइड सर्विस में बदलाव किये जायेंगे. इसके बाद उन्होंने बताया कि अगले हफ्ते से वेरिफाइड सर्विस में बदलाव किये जायेंगे. इसके अलावा अब ट्विटर ब्लू रंग के टिक के अलावा दो और रंग के टिक देगा.

कुछ दिनों पहले ही एलन मस्क से एक महिला ट्विटर यूजर ने पूछा,”क्या अगर एंड्राइड और एप्पल अपने प्ले स्टोर से ट्विटर को बोट करते हैं तो आप अपना नया फ़ोन लॉन्च करेंगे”.इसके जवाब में एलन मस्क ने लिखा कि, “वो कभी नहीं चाहते हैं कि ऐसा हो लेकिन अगर ऐसा होता है तो वो जरुर कर सकते हैं”.

Also Read