घटना स्थल पर पूछताछ करती पुलिस, मृतक की फाइल फोटो
Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां मथुरा में तैनात आरक्षी अनिल कुमार आलू की खुदाई के लिए छुट्टी लेकर घर आए थे लेकिन रात में ही सोते वक्त उनकी हत्या कर दी गई है. घटना स्थल पर खून बिखरा मिला है और सिर पर वार कर उनकी निर्मम हत्या की गई है. हत्या का आरोप सगे ताऊ पर लगाया गया है. घटना की सूचना पर इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फॉरेनसिक टीम के साथ पहुंचे तो वहीं इस सनसनीखेज वारदात के चलते पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है. पुलिस इस मामले में दो को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
मामला सैफई थाना क्षेत्र के ग्राम गोवैपुर से सामने आया है. यहां पर मथुरा में तैनात आरक्षी अनिल कुमार आलू की खुदाई के लिए छुट्टी पर अपने घर आए थे, लेकिन रात में सोते वक्त आरक्षी अनिल कुमार की उस वक्त हत्या कर दी गई, जब वह सो रहे थे. हत्या का आरोप उनके सगे ताऊ पर लगा है. फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है. घटना की सूचना पर सैफई थाना की पुलिस, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा समेत आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. तो वहीं इस घटना के बाद से ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि, आरक्षी अनिल कुमार मथुरा में तैनात थे छुट्टी लेकर घर आया थे. आरक्षी के ताऊ ने रात में सोते समय फावड़े से काटकर हत्या कर दी है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और शव को पंचनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि घटना को लेकर आगे की जांच जारी है और हत्या की वजह क्या थी. इसको लेकर परिवार के लोगों से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें-UP Paper Leak Case: पेपर लीक के तीन बड़े मामलों से हिला यूपी का पूरा सिस्टम, अब अभ्यर्थियों ने की ये मांग
जमीन के विवाद में की गई हत्या
मृतक के छोटे भाई नीरज कुमार यादव ने सैफई थाने में तहरीर दी है और इसमें अपने ताऊ दर्शन सिंह और उसके बेटे और प्रपौत्र पर जमीन के विवाद में हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ताऊ और भाई को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ कर रही है.
इनपुट- शिवांग तिमोरी
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.