फोटो-IANS
Karnataka: कर्नाटक के बेलगावी में पुलिस ने एक फर्जी सीबीआई अधिकारी को गिरफ्तार किया है. खबर सामने आ रही है कि वह सीबीआई अधिकारी बनकर बेरोजगार युवाओं को अपना निशाना बनाता था और नौकरी का झांसा देकर उनसे लाखों की ठगी करता था. फिलहाल पुलिस उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बता दें कि ये मामला कर्नाटक में बेलगावी के मालमारुति पुलिस थाने से सामने आया है. बेलगावी ऑटो नगर के एक शख्स ने फर्जी सीबीआई के खिलाफ मालमारुति पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें कहा गया था कि आरोपी दयानंद सरकारी नौकरी का झांसा देकर ठगी कर रहा है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और हुक्केरी तालुक के इस्लामपुरा गांव के रहने वाले 34 वर्षीय दयानंद जिद्राले को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- कुत्तों ने 30 लाख से अधिक लोगों को काटा और इतने लोगों की गई जान…जानें संसद में क्या कहा सरकार ने?
इन विभागों में नौकरी का दे चुका है झांसा
पुलिस ने बताया कि आरोपी खुद को सीबीआई अधिकारी बताता था और बेरोजगार युवाओं से ठगी करता था. उसने अब तक वन विभाग और आबकारी विभाग समेत कई विभागों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों से ठगी की है.
जेल भेजा गया आरोपी
आरोपी ने बेलगावी जिले के निप्पनी रायबाग, कागवाड़, चिक्कोडी इलाके में कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मालमारुति पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. इसी के साथ साथ ही पुलिस ठगी की गई रकम के बारे में भी जानकारी एकत्र कर रही है और आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है. पुलिस ने मीडिया को जानकारी दी है कि जल्द ही उससे पूछताछ कर ये पता लगाया जाएगा कि उसके गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. इसके अलावा उसने अब तक कहां-कहां घटना को अंजाम दिया है और किन लोगों को अपना शिकार बनाया है. इसी के साथ ही पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि किसी के बहकावे में न आएं. सरकारी नौकरी के लिए सबसे पहले सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल करें.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.