देश

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के खिलाफ लखनऊ में FIR, पीएम मोदी के पिता पर की थी अभद्र टिप्पणी

Lucknow: कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा (Pawan Khera) की पीएम मोदी और उनके दिवंगत पिता पर की गई टिप्पणी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पवन खेड़ा के खिलाफ यह मुकदमा लखनऊ बीजेपी महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने दर्ज कराया है.

वहीं इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर बीजेपी नेता मुकेश शर्मा समेत महानगर प्रभारी, प्रदेश महामंत्री और वरिष्ठ पदाधिकारी ने हजरतगंज इंस्पेक्टर को तहरीर दी है. इस तहरीर में प्रधानमंत्री मोदी के दिवंगत पिता के संबंध में अमर्यादित टिप्पणी का आरोप लगाया गया है.

बीजेपी नेता मुकेश शर्मा ने लगाया आरोप

मुकेश शर्मा महानगर अध्यक्ष का आरोप है कि पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ देश के करोड़ों लोगों को आहत करने के उद्येश्य से करने वाला रिष्टकारक वक्तव्य दिया गया है. उन्होंने आगे कहा “कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पीएम मोदी के दिवगंत पिता पर गलत तरीके से टिप्पणी करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी के पिता नरेन्द्र गौतम दास मोदी हैं. उन्होंने यह भी कहा कि नरेन्द्र गौतम दास मोदी को क्या समस्या है और क्या यह गौतम दास या दामोदर दास है? वह व्यंग्यपूर्ण हंसी में कहते हैं कि भले ही नाम दामोदर दास है, लेकिन उनके कार्य गौतम दास के समान हैं”.

बीजेपी नेता ने आगे कहा “इस प्रकार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा द्वारा भारत के प्रधानमंत्री के दिवंगत पिता को गौतम अडानी से जोड़कर उनके पिता का जानबूझकर उपहास किया गया. जिससे देश की जनता की भावनाओं को चोट पहुंचाई गई. पवन खेड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए”.

क्या कहा था पवन खेड़ा ने ?

बता दें कि 17 फरवरी को अडानी-हिंडनबर्ग मुद्दे पर कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री को नरेंद्र गौतम दास मोदी बोल दिया था. इस बयान के बाद से बीजेपी ने जमकर बवाल काटा हुआ है. गृह मंत्री अमित शाह ने भी पवन खेड़ा की अभद्र टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधा.  अमित शाह ने कहा कि जिस तरह की भाषा पीएम मोदी के लिए इस्तेमाल की गई है, जनता इसे देख चुकी है. उन्होंने कहा कि 2024 में कांग्रेस पार्टी दूरबीन से भी ढूंढने पर नहीं मिलेगी.

– भारत एक्सप्रेस

Rahul Singh

Recent Posts

UP के झांसी मेडिकल कॉलेज में बड़ा हादसा: शिशु वार्ड में भीषण आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत, बचाव कार्य जारी

झांसी के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष में शुक्रवार…

6 hours ago

Gomati Book Festival 2024: गोमती पुस्तक महोत्सव में बढ़ी पुस्तकों की ​बिक्री

Gomati Book Festival 2024: गोमती पुस्तक मेला में पिछले वर्षों की तुलना में लगभग 30…

8 hours ago

NCB ने दिल्ली से कई सौ करोड़ की कोकिन पकड़ी, ऑस्ट्रेलिया भेजने की फिराक में था आरोपी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नशा मुक्त भारत के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते…

8 hours ago

भारत बनेगा चीन की तरह प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता: Mark Mobius

हाल ही में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 10,900 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रावधान के साथ पीएम…

9 hours ago

भारत की 3.5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था हर पांच साल में दोगुनी होगी: विशेषज्ञ

मास्टरकार्ड के एशिया पैसिफिक के अध्यक्ष अरी सरकार ने इस बात को हाईलाइट किया कि…

9 hours ago

भारतीय रेलवे 96 प्रतिशत विद्युतीकरण के करीब; अफ्रीकी देशों को होगा डीजल इंजन का निर्यात

भारतीय रेलवे स्टील और खनन उद्योगों में उपयोग के लिए अफ्रीका को 20 डीजल इंजन…

10 hours ago