Bharat Express

बीजेपी नेता नवनीत राणा के बयान ‘कांग्रेस को वोट देने का मतलब पाकिस्तान को वोट देना’ पर दर्ज हुई FIR

महाराष्ट्र के अमरावती सीट से भाजपा सांसद और प्रत्याशी नवनीत राणा ने हाल ही में ओवैसी बंधुओं पर भी विवादित बयान दिया है.

Navneet Rana

नवनीत राणा

फायरब्रांड भाजपा नेता नवनीत राणा पर आज शुक्रवार को राज्य में एक चुनावी कार्यक्रम में कांग्रेस के खिलाफ उनकी टिप्पणी के लिए FIR दर्ज किया गया है. मौजूदा लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र के अमरावती निर्वाचन क्षेत्र में राणा के खिलाफ राज्य के शादनगर पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई. हैदराबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही भाजपा उम्मीदवार माधवी लता के लिए प्रचार करते हुए नवनीत ने कहा कि कांग्रेस के पक्ष में डाला गया हर वोट ” पाकिस्तान के लिए वोट ” होगा.

चुनाव आयोग की शिकायत पर दर्ज हुई एफआईआर

पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्होंने शिकायत पर कार्रवाई की है, न कि स्वत: संज्ञान पर. पुलिस ने कहा कि चुनाव आयोग (ईसी) के एफएसटी उड़न दस्ते के कृष्ण मोहन, जो इस समय राज्य में चुनाव ड्यूटी पर हैं, ने भाजपा नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. हमें आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए एफएसटी फ्लाइंग स्क्वाड, ईसी से एक शिकायत मिली. शिकायत कल दर्ज की गई थी. शादनगर पुलिस स्टेशन के निरीक्षक, प्रताप लिंगम ने मीडिया को बताया, “राहुल गांधी और कांग्रेस के पक्ष में डाला गया हर वोट पाकिस्तान के लिए एक वोट था. उन पर आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है.”

ओवैसी बंधुओं पर भी दिया है विवादित बयान 

महाराष्ट्र के अमरावती सीट से भाजपा सांसद और प्रत्याशी नवनीत राणा ने हाल ही में ओवैसी बंधुओं पर भी विवादित बयान दिया है. 2013 के एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन औवेसी के एक भड़काऊ बयान का हवाला देते हुए नवनीत राणा ने ओवैसी बंधुओं को उनके गढ़ हैदराबाद में सीधे तौर पर चेतावनी दी है.

हैदराबाद में बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता के पक्ष में प्रचार करने पहुंचीं नवनीत राणा ने असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी के उस बयान का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि 15 मिनट के लिए पुलिस हटा ली जाए, तो हम बता देंगे पर राणा ने 15 सेकंड की मांग की है.

15 सेकंड पुलिस को हटाया तो दोनों भाई का…

ओवैसी बंधुओं पर निशाना साधते हुए नवनीत राणा ने कहा कि “ये छोटा भाई बड़ा भाई है न, छोटा भाई बोलता है कि पुलिस को 15 मिनट के लिए हटा लो, तब हम दिखाएंगे कि क्या कर सकते हैं. छोटे को मेरा कहना है, छोटे तेरे को 15 मिनट लगेंगे और हमें सिर्फ 15 सेकंड लगेंगे. 15 सेकंड पुलिस को हटाया तो दोनों भाई का पता नहीं चलेगा कि कहां से आया और कहां को गया.

Bharat Express Live

Also Read