वाराणसी में हुआ डेलीगेट्स का स्वागत
सौरभ अग्रवाल
G-20 Summit: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) में होने जा रहे जी-20 शिखर (G-20 Summit) सम्मेलन के लिए डेलीगेट्स पहुंचने लगे हैं. सभी का भारतीय परम्परानुसार स्वागत किया गया है. जी-20 देशों के डेवलपमेंट मिनिस्टर्स का स्वागत विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे. बता दें कि आर्थिक व सामाजिक विकास मंत्रियों की मीटिंग होनी है, जिसमें आर्थिक मंदी के साथ ही विकासशील देशों पर बढ़ रहे कर्ज के बोझ और जलवायु परिवर्तन समेत कई और मुद्दों पर चर्चा की जानी है. फिलहाल इसोबेल कोलमैन, उप प्रशासक, यूएसएआईडी (यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट) जी20 में हिस्सा लेने के लिए वाराणसी हवाई अड्डे पर पहुंची हैं उनका जोरदार स्वागत किया गया है.
बता दें कि जी-20 की बैठक के लिए वाराणसी पूरी तरह से तैयार हो चुका है. वाराणसी में 11 जून को जहां प्रदेश सरकार की ओर से डेलीगेट्स के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया गया है रविवार को ही क्रूज के जरिए विदेशी अतिथि गंगा आरती की मनोरम छटा भी देखेंगे. 12 जून को डेवलपमेंट मिनिस्टर्स की मीटिंग होगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए जुड़ेंगे. जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए ऑर्नामेंटल टॉवर्स से बनारस जगमगा उठा है. माना जा रहा है कि विकास मंत्रियों की बैठक में जी-20 देशों के बीच कूटनीतिक संबंध मजबूत होंगे.
ये भी पढ़ें- उड़ान भरने के बाद विमान का इंजन हुआ फेल, दिल्ली से चेन्नई जा रहा इंडिगो का फ्लाइट वापस लौटा दिल्ली
बता दें कि जी-20 शिखर सम्मेलन 11 से 13 जून तक आयोजित होगा. इस सम्मेलन के लिए वाराणसी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. शहर के प्रमुख सड़क, चौराहा/तिराहा, भवनों, पार्को आदि की आकर्षक रंग-बिरंगी लाइट्स से डेकोरेट किया गया है. सड़कें नीट एंड क्लीन दिखायी दे रही हैं.
सड़कों पर बनाए गए हैं पशु-पक्षियों के मॉडल
सड़कों पर पशु-पक्षियों के मॉडल बनाये गये हैं. ऑर्नामेंटल टॉवर्स से जगमग, रंग-बिरंगी तस्वीरें से सजे अपने शहर को देख लोग स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. विदेशी मेहमानों की मेहमाननवाजी की ऐसी तैयारी देख लोग वाह-वाह करने को बाध्य है.
#WATCH | Uttar Pradesh: Isobel Coleman, Deputy Administrator, USAID (United States Agency for International Development) arrives at Varanasi airport to attend the G20 summit pic.twitter.com/iwewj8GJdE
— ANI (@ANI) June 11, 2023
विदेश मंत्री शनिवार को ही पहुंच गए थे वाराणसी
दुनिया की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभाने वाले 20 देशों के मंत्री समूह रविवार से तीन दिन तक वाराणसी में शहरी विकास पर मंथन करेंगे. इस बैठक के नेतृत्व के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर शनिवार को चार दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच चुके हैं. विकास मंत्रियों की बैठक में इन देशों के बीच कूटनीतिक संबंध मजबूत होगा. जी-20 देशों के विकास मंत्री अपने-अपने देशों के विकास मॉडल और तकनीक का आदान प्रदान करेंगे. इससे पहले अप्रैल में भी काशी में जी-20 की बैठक हुई थी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.