Bharat Express DD Free Dish

गौमाता को राष्ट्र माता घोषित करे सरकार

ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी की गौ ध्वज यात्रा के तहत शिष्य शैलेन्द्र योगिराज सरकार ने गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग दोहराई.

Gau Mata Rashtra Mata
Edited by Akansha

ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा स्थापित गौ ध्वज के क्रम में आज शंकराचार्य जी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र योगिराज सरकार ने भारत वर्ष गौ ध्वज परिक्रमा व गौ ध्वज निरीक्षण यात्रा के दौरान कहा कि गो माता को राष्ट्र माता घोषित करे सरकार.

हर राज्य में पहुंचा था गौ ध्वज, महाराष्ट्र ने दिखाई मिसाल

बता दें कि पिछले वर्ष ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने पूरे भारतवर्ष की यात्रा कर हर प्रदेश के प्रदेश मुख्यालय पर गौ माता को राष्ट्र माता घोषित कराने हेतु गौ ध्वज प्रतिष्ठा यात्रा कर गौ ध्वज स्थापित किया था। जिसका परिणाम यह हुआ कि उस समय महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे की सरकार गौमाता को राज्य माता घोषित कर कानून बनाया था.

गौ ध्वज की पूजा कर उठाई संवैधानिक कदम की मांग

इसी क्रम में आज शंकराचार्य जी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र योगिराज सरकार ने शंकराचार्य जी द्वारा स्थापित गो ध्वज का परिक्रमा किया गौमाता का पूजन अर्चन कर गो ध्वज की पूजा आरती की जगद्गुरु शंकराचार्य जी चाहते हैं कि देश में गौ माता की रक्षा के लिए सबसे पहले गौमाता को पशु की सूची से निकाले केन्द्र सरकार और केन्द्रीय कानून बनाते हुए गो माता को राष्ट्रमाता घोषित करे केन्द्र सरकार.

सैकड़ों गौभक्त हुए शामिल

उक्त गौ ध्वज परिक्रमा व गौ ध्वज निरीक्षण यात्रा की पूजा अर्चना में स्थानीय शंकराचार्य जी के शिष्यों में गो प्रतिष्ठा नन्द, महेश आहूजा, अरविन्द भरद्वाज, सुरेश मनचंदा, संजय जैन,सोमेश अग्रवाल, दीपक मेहरा, अनीता शर्मा, मीनाक्षी टंडै, पूनम, सहित बड़ी संख्या में गौ भक्त उपस्थित रहे.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read