Bharat Express

“सरकार गिराने की साजिश रचने वालों को नहीं पता था कि वे किसके साथ काम कर रहे हैं”, 2020 के विद्रोह पर बोले गहलोत

अशोक गहलोत ने अपने अंदाज में कहा कि ” मैं तीन बार इस राज्य का सीएम रह चुका हूं, मैंने तीनों कार्यकाल को पूरा किया है. ये बहुत बड़ी बात है.”

Ashok gahlot

सीएम अशोक गहलोत (फोटो फाइल)

Rajasthan Election 2023: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं. गहलोत ने अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करते हुए 2020 में सरकार को गिराने की हुई कोशिश को याद किया और करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो लोग सरकार को गिराने की साजिश रच रहे थे, उन्हें शायद पता नहीं था कि वे किसके साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

“उन्हें नहीं पता था वे किसके साथ काम कर रहे हैं”

अशोक गहलोत ने अपने अंदाज में कहा कि ” मैं तीन बार इस राज्य का सीएम रह चुका हूं, मैंने तीनों कार्यकाल को पूरा किया है. ये बहुत बड़ी बात है.” सीएम गहलोत ने कहा कि “मेरी सरकार को गिराने की भरपूर कोशिश की गई, लेकिन वे लोग कामयाब नहीं हुए. उन्होंने सोचा होगा कि वह लोग इस साजिश में सफल हो जाएंगे, लेकिन शायद उन्हें नहीं पता था कि वे किसके साथ काम कर रहे हैं.”

सचिन पायलट गुट ने किया था विद्रोह

अशोक गहलोत सरदारपुरा में चुनावी प्रचार करने के लिए पहुंचे थे.जहां उन्होंने रोड-शो और नुक्कड़ सभाएं कीं. बता दें कि 2020 में अशोक गहलोत सरकार में सचिन पायलट गुट के विधायकों ने विद्रोह कर दिया था. जिसमें सचिन पायलट और 18 अन्य कांग्रेस विधायक शामिल थे. हालांकि बाद में आलाकमान की दखल के बाद एक महीने तक चले इस सियासी संकट पर विराम लगा. इसके बाद सचिन पायलट को डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया था.

यह भी पढ़ें-MP Elections 2023: नीतीश कुमार ने कर दिया खेल! मध्य प्रदेश में 5 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान, कांग्रेस में मची खलबली

कुर्सी को लेकर दोनों नेताओं के बीच जारी है जंग

इसी विद्रोह के बाद से सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच सियासी जंग कुर्सी को लेकर जारी है. दोनों नेता एकदूसरे पर सार्वजनिक मंच से हमला बोलते रहते हैं. फिलहाल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों नेता एकजुट होने का संदेश जरूर दे रहे हैं, लेकिन अंदरखाने कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. हाल ही में अशोक गहलोत ने खुद को सीएम फेस घोषित करके कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को चौंका दिया है, जबकि आलाकमान की तरफ से अभी तक ऐसा कोई भी फैसला नहीं आया है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read