Bharat Express

Ghosi By-Election 2023: “जेल जाएंगे अखिलेश, शिवपाल और रामगोपाल…अब कोई यादव नहीं बनेगा CM”, ओपी राजभर ने साधा निशाना

UP Politics: ओपी राजभर ने गोमती रिवर फ्रंट में घोटाले का आरोप लगाते हुए अखिलेश के साथ ही शिवपाल और रामगोपाल यादव की जांच कराने की बात कही है.

op rajbhar attack on akhilesh

ओपी राजभर (फोटो सोशल मीडिया)

Ghosi By-Election 2023: सपा का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर लगातार अखिलेश यादव और सपा के अन्य नेताओं पर हमला बोल रहे हैं. वहीं अब घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार के दौरान भी सुभासपा प्रमुख ने एक बार फिर सपा प्रमुख पर निशाना साधा है. ताजा आरोप उन्होंने गोमती रिवर फ्रंट को लेकर लगाया है और कहा है कि इस घोटाले की जांच की जाएगी, जिसके बाद अखिलेश, शिवपाल और रामगोपाल यादव जेल जाएंगे.

सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने इस बार अखिलेश के साथ ही शिवपाल और रामगोपाल पर भी निशाना साधा है. ओपी राजभर ने कहा है कि गोमती रिवर फ्रंट में हुए घोटाले में अखिलेश यादव के साथ ही पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव की जांच होगी और जांच में दोषी पाए जाने पर सभी जेल जाएंगे.

रामगोपाल यादव पर बड़ा आरोप लगाते हुए राजभर ने कहा कि यूपी के सबसे बड़े घोटालेबाज प्रोफेसर रामगोपाल यादव हैं. जब ये लोग सत्ता में थे तो इन लोगों को राजभर बदबू करता था.

ये भी पढ़ें- Kota: कोचिंग संस्थानों में अगले दो महीने तक नहीं होंगे प्रतियोगी परीक्षाओं के Test, डीएम ने जारी किया आदेश, दो छात्रों ने किया था Suicide

राजभर को सीएम बनाएं

घोसी उपचुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे राजभर से पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा और कहा, “अखिलेश यादव कैसे सीएम बनेंगे? उन्हें कौन वोट देगा…?” राजभर ने कहा, “सुन लो ये राजभर कह रहा है कि अब यूपी में अखिलेश यादव ने वो बीज बो दिया है कि कोई यादव मुख्यमंत्री बन ही नहीं सकता है.” उन्होंने कहा, “अब उनको किसी मौर्य, पटेल, चौहान, निषाद, बिंद या राजभर को ही सीएम बनाना पड़ेगा तभी वो सरकार में आ सकते हैं वरना अब वो सरकार में नहीं आ सकते हैं.”

ओपी राजभर कभी अखिलेश यादव पर निशाना साध रहे हैं तो कभी शिवपाल यादव को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. दूसरी तरफ, समाजवादी पार्टी की तरफ से भी राजभर को लेकर बयानबाजी तेज है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read