Bharat Express

Noida: जेवर इंटरनेशनल Airport से सस्ते में उड़ान भर सकेंगे यात्री, जानें, सस्ती टिकट मिलने की क्या है वजह?

नोएडा एयरपोर्ट पर ऑपरेशनल कॉस्ट IGIA के मुकाबले कम हो सकती है, जिससे एयरलाइंस के खर्चे घट सकते हैं और वे सस्ते किराए की पेशकश कर सकती हैं.

Jewar International Airport

जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट.

भारत का एविएशन सेक्टर लगातार तरक्की के नए आयाम स्थापित कर रहा है.  इसमें अब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी अपनी भागीदारी निभाने के लिए तैयारी के अंतिम चरण में है.  दावा किया जा रहा है कि इस एयरपोर्ट से हवाई टिकट दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) के मुकाबले सस्ते हो सकते हैं. हालांकि, इसकी सही जानकारी अगले साल अप्रैल में जेवर एयरपोर्ट के कमर्शियल ऑपरेशंस शुरू होने के बाद ही मिल पाएगी.

क्यों हो सकता है सस्ता किराया?

नोएडा एयरपोर्ट पर ऑपरेशनल कॉस्ट IGIA के मुकाबले कम हो सकती है, जिससे एयरलाइंस के खर्चे घट सकते हैं और वे सस्ते किराए की पेशकश कर सकती हैं. इसके अलावा, नई लो-कॉस्ट एयरलाइंस के आने से प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, जो किराए को और सस्ता कर सकती है. वहीं, नोएडा एयरपोर्ट को कम खर्चीला और सुविधाजनक बनाने की योजना है, जिससे ऑपरेशनल कॉस्ट में कमी आ सकती है.

मिल सकता है सस्ता हवाई सफर

इस एयरपोर्ट को आधुनिक तकनीक और यात्री-मित्र सुविधाओं के साथ तैयार किया जा रहा है, जिसमें कम टैक्स और चार्जेज रखने की योजना है. इससे यात्रियों को सस्ते हवाई सफर का मौका मिल सकता है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा के निवासियों के लिए यह एयरपोर्ट बहुत सुविधाजनक साबित होगा क्योंकि इन्हें लंबी दूरी तय करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

यह भी पढ़ें- संगमनगरी में महाकुंभ का आयोजन, लाव-लश्कर के साथ महिला अखाड़ा लगाएगा डुबकी

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुरुआत में भीड़ कम होगी, जिससे यात्रियों को तेज और बेहतर सेवाएं मिलेंगी. हालांकि, कुछ सवाल भी उठते हैं, जैसे कि क्या एयरलाइंस इस कम ऑपरेशनल कॉस्ट का फायदा यात्रियों को दे पाएंगी या नहीं. अक्सर देखा गया है कि एयरलाइंस चार्जेज कम होने के बावजूद टिकट के दाम ज्यादा रखती हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read