Bharat Express

Ghosi Bypoll-2023: ‘भाजपा नेता के कहने पर दारा सिंह चौहान के ऊपर फेंकी स्याही’, सरेंडर करने के बाद आरोपी युवक का चौंकाने वाला दावा

स्याही कांड के बाद दारा सिंह और अखिलेश के बीच जुबानी जंग जारी है. जहां बीजेपी प्रत्याशी ने कहा भाजपा जीतने वाली है और सपा डर गई है तो वहीं अखिलेश ने कहा कि जनता सब जानती है.

वीडियो ग्रैब (सोशल मीडिया)

Ghosi Bypoll-2023: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में रविवार को भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) पर फेंकी गई स्याही मामले में नया मोड़ आता नजर आ रहा है. स्याही फेंकने वाले युवक ने खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है और इसी दौरान पत्रकारों से बात करते हुए युवक ने दावा किया कि उसने भाजपा नेता के कहने पर ही दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंकी थी और फिर फरार हो गया था.

वहीं पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक का नाम मोनू यादव उर्फ डायमंड है. आरोपी ने कोपागंज थाने में पहुंचकर सरेंडर किया है. रविवार को घोसी विधानसभा के भाजपा के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान थाना सराय लखांशी क्षेत्र के अदरी गांव के पास प्रचार के लिए पहुंचे थे. कार से उतरते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया था और फूल मालाओं से उनका स्वागत करने लगे, कि इसी बीच एक युवक तेजी से आया था और उनके ऊपर काली स्याही फेंक कर भाग निकला. जानकारी सामने आई है कि स्याही दारा सिंह चौहान की आंखों में भी चली गई थी और वह दर्द से कराहने लगे थे. इस घटना के बार यहां पर हड़कम्प मच गया था. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें घटना साफ दिखाई दे रही है.

वहीं दारा सिंह की सुरक्षा में तैनात गार्ड आरोपी को पकड़ने के लिए दौड़े लेकिन भीड़ होने की वजह से वह आसानी से भाग निकला और इसी के बाद पुलिस उसे तलाश रही थी कि अचानक उसने सरेंडर कर दिया. स्याही के कारण न केवल भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह बल्कि उनके आस-पास खड़े लोगों के कपड़े भी खराब हो गए थे. अब मीडिया के सामने आरोपी ने भाजपा नेता के कहने पर स्याही फेंकने की बात बताई है. फिलहाल उसने भाजपा नेता का नाम नहीं बताया है.

ये भी पढ़ें- सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या पर युवक ने फेंका जूता, समर्थकों ने आरोपी को जमकर पीटा, वायरल हो रहा वीडियो

अखिलेश और दारा सिंह में जुबानी जंग

स्याही कांड के बाद जहां एक ओर दारा सिंह चौहान ने सपा पर हमला बोला है तो वहीं अखिलेश ने भी पलटवार किया है. दारा सिंह चौहान ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि घोसी उपचुनाव में सारे समीकरण ध्वस्त हो चुके हैं.साथ ही कहा कि हमें हर धर्म का व्यापक समर्थन मिल रहा है और इस चुनाव में भारी मतों से भाजपा जीतने जा रही है. उन्होंने सपा पर आरोप लगाया है कि भाजपा को यहां जीतते हुए देखकर ही हताश और निराश होकर विरोधी इस तरह के काम कर रहे हैं.  वहीं अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए कहा, “अपनों ने ही अपनों पर दाग लगाया… इंक काण्ड में हर बार दोषी पकड़ा गया पर ये वाला हाथ क्यों नहीं आया? हारती हुई भाजपा सहानुभूति पाकर घोसी उपचुनाव जीतना चाहती है, लेकिन अब जनता सब कुछ समझ चुकी है और ये खेल अब पुराना हो गया है.”

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read