Bharat Express

महाकवि गोपाल दास ‘नीरज’ की पुण्यतिथि पर दिल्ली में होगा नीरज सम्मान समारोह, भारत एक्सप्रेस के CMD उपेंद्र राय होंगे शामिल

पद्मभूषण से सम्मानित कवि और गीतकार गोपाल दास नीरज की छठी पुण्यतिथि के अवसर पर दिल्‍ली में 19 जुलाई को ‘नीरज सम्मान समारोह’ आयोजित होगा. भारत एक्‍सप्रेस के चेयरमैन एवं एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय इस कार्यक्रम में सहभागी हैं.

Maha Kavi Gopal Dass Neeraj Punyatithi: महाकवि गोपाल दास ‘नीरज’ की छठी पुण्यतिथि के अवसर पर राजधानी नई दिल्ली स्थित प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के परिसर में विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस समारोह का आयोजन भारत एक्‍सप्रेस के चेयरमैन, एमडी एवं एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय और गोपाल दास नीरज के पुत्र मृगांक प्रभाकर की ओर से किया जाएगा.

‘नीरज सम्मान समारोह’ का कार्यक्रम 19 जुलाई 2024 को शाम 06:30 बजे होगा, जिसमें गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर (पदम श्री और पदम भूषण पुरस्कार से सम्मानित) एवं फिल्म अभिनेता अन्नू कपूर भी शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में देशभर से कवि और संगीतकारों के जुटने की उम्‍मीद है.

Maha Kavi Gopal Das Neeraj news

भारत एक्‍सप्रेस के चेयरमैन एवं एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय महाकवि गोपाल दास नीरज फाउंडेशन ट्रस्‍ट के संरक्षक भी हैं. उन्‍होंने विभिन्‍न अवसरों पर महाकवि गोपाल दास नीरज की पंक्तियों का उल्‍लेख किया है. उनकी ओर से महाकवि गोपाल दास ‘नीरज’ की स्मृति में पहले भी कार्यक्रम कराए गए हैं. विगत वर्ष उन्‍होंने काव्यांज्जलि सम्मान समारोह के दौरान अभिनेता अन्नू कपूर को गोपालदास नीरज पुरस्कार-2023 से सम्मानित किया था.

छठी पुण्यतिथि पर होगा सम्मान समारोह

महाकवि गोपाल दास ‘नीरज’ की छठी पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित होने जा रहे ‘नीरज सम्मान समारोह’ के संचालन और प्रशासनिक व्यवस्था के लिए राजीव शर्मा मृगांक प्रभाकर के साथ समन्वय करेंगे. इस सम्मान समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों की कई हस्तियां प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में मौजूद रहेंगी.

gopal das-neeraj

19 जुलाई 2018 के दिन हुआ था निधन

आगामी 19 जुलाई को महाकवि गोपालदास ‘नीरज’ की छठी पुण्यतिथि है. 19 जुलाई 2018 के दिन उनका निधन हुआ था. वे उत्‍तर प्रदेश में इटावा जिले के रहने वाले थे. उनका जन्म 4 जनवरी 1925 को इटावा जिले के ब्लॉक महेवा के निकट पुरावली गांव में हुआ था. वे पहली शख्सियत थे जिन्हें शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में भारत सरकार ने दो-दो बार सम्मानित किया. पहली बार उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया, उसके बाद पद्म भूषण सम्मान मिला. वहीं, फ़िल्मों में सर्वश्रेष्ठ गीत लेखन के लिये उन्हें लगातार तीन बार फिल्म फेयर पुरस्कार भी मिला.

– भारत एक्‍सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read