Bharat Express

पश्चिम बंगाल के मालदा में PM मोदी का भव्य स्वागत, पीएम ने भी हाथ जोड़कर लोगों का किया अभिवादन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल के मालदा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सुबह से ही लोग उत्साह, उमंग के साथ लोकतंत्र का उत्सव मना रहे हैं, जो लोग मतदान के लिए निकल पड़े हैं मैं उनका हृदय से अभिनंदन करता हूं.

मालदा उत्तर में पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया

लोकसभा चुनाव का आज दूसरा चरण है. 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. जिसमें कई हाई प्रोफाइल सीटें भी शामिल हैं. केरल की वायनाड सीट पर राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं आज हो रहे मतदान में कांग्रेस नेता शशि थरूर, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के अलावा अभिनय से राजनीति में आये अरुण गोविल की प्रतिष्ठा दांव पर है. मतदान के बीच शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के मालदा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. मालदा उत्तर में सभा की शुरुआत में ही पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया. पीएम मोदी को सुनने आए लोगों में भी गजब का उत्साह देखने को मिला. वहीं पीएम मोदी ने लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया.

लोगों का उत्साह देख पीएम ने कही यह बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “सुबह से ही लोग उत्साह, उमंग के साथ लोकतंत्र का उत्सव मना रहे हैं, जो लोग मतदान के लिए निकल पड़े हैं मैं उनका हृदय से अभिनंदन करता हूं. बंगाल में लोकतंत्र के इस उत्सव का अलग ही उत्साह दिखता है.”

पीएम ने साधा TMC पर निशाना

पश्चिम बंगाल के मालदा में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “…मुझे विश्वास है कि पहले चरण में TMC, कांग्रेस जैसे दल जो पस्त हो रहे थे अब दूसरे चरण में ध्वस्त हो जाएंगे.” पीएम मोदी ने आगे कहा, “एक समय था जब बंगाल पूरे देश के विकास का नेतृत्व करता था, लेकिन पहले लेफ्ट और फिर TMC ने अपने शासन में बंगाल की इस महानता को चोट पहुंचाई. TMC के राज में बंगाल में एक ही चीज चलती है- हजारों करोड़ो के स्कैम, शारदा चीट फंड स्कैम, पशु तसकरी घोटाला, राशन घोटाले, कोयला घोटाले आदि. घोटाले TMC करती है और भुगतना बंगाल की जनता को पड़ता. यहां कोई काम नहीं है जो बिना कमीशन के होता हो.”

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Elections-2024: सीएम योगी के ‘चूरन’ वाले बयान पर सियासत तेज, शिवपाल यादव ने कहा- ‘बहुतों का हाजमा दुरुस्त किया’

TMC और कांग्रेस करते हैं आपस में लड़ने का दिखावा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “TMC और कांग्रेस यहां आपस में लड़ने का दिखावा जरूर करती है, लेकिन इनका आचार, व्यवहार बिलकुल एक जैसा है. इन दोनों को एक चीज जो जोड़कर रखती है वह तुष्टीकरण है. TMC और कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि ये सत्ता में हुए तो CAA रद्द कर देंगे. CAA नागरिकता छीनने का नहीं नागरिकता देने का कानून है. TMC लगातार झूठ फैला रही है.”

Also Read