पूर्व मंत्री जय नारायण व्यास (ट्विटर)
Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के पूर्व केंद्रीय मंत्री जय नारायण व्यास (Jai Narayan Vyas) सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए है. व्यास के साथ उनके बेटे समीर व्यास (Sameer Vyas) ने भी कांग्रेस का दामन थाम लिया. पूर्व मंत्री व्यास और बेटे समीर ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की उपस्थिति में आज अहमदाबाद में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. वो बीजेपी पार्टी से काफी समय से जुड़े हुए थे. उन्होने 75 साल की उम्र बीजेपी का लंबा साथ छोड़ दिया.
गुजरात चुनाव में लगातार नेताओं के इधर से उधर जाने का सिलसिला जारी है, लेकिन इस बार कांग्रेस के पाले में बड़ा नेता आया है. जिससे बीजेपी को झटका लगा होगा.
5 नंवबर को तोड़ा था बीजेपी से नाता
पूर्व केंद्रीय मंत्री जय नारायण व्यास मोदी सरकार में गुजरात के मंत्री रहे हैं. उन्होने 5 नवंबर को ही पार्टी से नाता तोड़ दिया था और आज कांग्रेस में शामिल हो गए. उन्होने 2002 में मोदी के मुख्यमंत्री बनने के बाद केंद्रीय मंत्री के रूप में पदभार संभाले हुए थे. वो 2007 से 2012 तक मंत्री रहे थे. खबरों के मुताबिक उन्होने निजी कारणों की वजह से पार्टी से इस्तीफा दिया था. गुजरात चुनाव में अभी तक कांग्रेस शांती पूर्ण तरीके अपना प्रचार कर रही है. हालांकि व्यास के आने के बाद से देखना को वो वोटिंग से ठीक पहले कांग्रेस को कितना फायदा पहुंचा पाएंगे.
व्यास के पार्टी छोड़ने पर बीजेपी ने क्या कहा
व्यास के पार्टी छोड़ने के बाद गुजरात की बीजेपी ईकाई के अध्यक्ष सीआर पाटिल (CR Patil)ने कहा कि आगामी विधानसभा के चुनावों में टिकट ना मिल पाने की वजह से उन्होनें पार्टी को छोड़ दिया है. उन्होने व्यास की उम्र का हवाला देते हुए कहा कि वो 75 साल के हो गए हैं. इसलिए उन्हे बीजेपी की पॉलिसी के अनुसार टिकट नहीं मिल सकता है.
2017 से नाराज से व्यास
बता दें कि 2017 से ही व्यास बीजेपी से नाराज चल रहे थे, उन्होने इससे पहले भी पार्टी से इस्तीफा देते हुए कहा था कि कांग्रेस या आम आदमी पार्टी में शामिल होने के लिए उनके विकल्प खुले हैं. तब बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया था.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.