हल्द्वानी डीएम ने प्रेस वार्ता को किया संबोधित.
Haldwani Violence: उत्तराखंड के हल्द्वानी में प्रशासन और पुलिसकर्मियों को उपद्रवियों ने निशाना बनाकर हमला किया. हल्द्वानी डीएम वंदना सिंह ने हिंसा मामले में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि उपद्रवियों ने सुनियोजित साजिश के साथ हिंसा को अंजाम दिया है. डीएम ने कहा कि उपद्रवी पुलिस की टीम को जला देना चाहते थे. डीएम ने कहा कि थाने से अधिकारियों को निकलने नहीं दिया गया. पेट्रोल पंप से वाहनों में आग लगाई गई. कुल मिलाकर हल्द्वानी में हिंसा की बड़ी तैयारी थी.
डीएम ने प्रेस वार्ता में आगे बताया कि उपद्रवियों ने छतों पर पत्थर रखे थे. उन्होंने बताया कि जब वनभूलपुरा में अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिया गया था तब वहां पत्थर नहीं थे. अतिक्रमण हटाने का नोटिस मिलने के बाद हिंसा भड़काने के लिए घरों पर पत्थर इकट्ठा करके रखे गए. गुरुवार को जब टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची तो आसपास की छतों पर पथराव किया गया. इस दौरान डीएम ने उपद्रवियों की पत्थर बाजी से जुड़े सभी फुटेज वह मंजर सामने रखा.
यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान आम चुनाव के शुरुआती रुझानों में PTI को बढ़त, नवाज दोनों सीटों पर पीछे, भाई शाहबाज जीते
दंगाइयों की पहचान करने में जुटी हैं टीमें
डीएम ने बताया कि दंगाइयों की पहचान की जा रही है. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. तमाम फुटेज खंगाले जा रहे हैं. डीएम ने कहा कि प्रशासन की सारी टीमें साजिश रचने वालों के बारे में जानकारी जुटा रही है. उन्होंने कहा कि सड़कों को चौड़ा करने के लिए अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इसको लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान ये कार्रवाई की गई.
यह भी पढ़ेंः मनोज जरांगे की मंत्री भुजबल को चेतावनी, कहा- आरक्षण में बाधा डाली तो मंडल आयोग को देंगे चुनौती
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.