Bharat Express

पाकिस्तान का मिला साथ, अब ‘कश्मीर-कश्मीर’ चिल्ला रहा है हमास

मशाल ने जहर उगलते हुए कहा, ”कश्मीर और फिलिस्तीन में जारी अत्याचार मानवाधिकार अधिवक्ताओं के चेहरे पर एक तमाचा है.”

Israel Hamas War

Israel Hamas War

Israel Hamas War: जमीयत-ए-उलेमा-ए-इस्लाम के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने रविवार को कतर में फिलिस्तीनी समूह हमास के नेतृत्व से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने इजरायल की आलोचना करते हुए मुस्लिम देशों से एकजुट होने का आग्रह किया. इसके बाद से हमास ने कश्मीर का राग अलापना शुरू कर दिया है. बता दें कि हमास ने पाकिस्तान को खुश करने के लिए अब कश्मीर को लेकर जहर उगला है. यहां तक की हमास के नंबर दो नेता खालिद मशाल ने कश्मीर की तुलना फिलिस्तानी से कर दी है.

मशाल ने क्या कहा?

मशाल ने जहर उगलते हुए कहा, ”कश्मीर और फिलिस्तीन में जारी अत्याचार मानवाधिकार अधिवक्ताओं के चेहरे पर एक तमाचा है.” बता दें कि मशाल को शायद नहीं पता है कि कश्मीर के हाल पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से भी अच्छे हैं. पाकिस्तान में रोज-रोज आतंकी हमलों के खौफ में लोग जी रहे हैं.

JUI-F चीफ मौलाना फजल-उर-रहमान ने हमास के नेताओं से मुलाकात के बाद खूब जहर उगला है. उन्होंने दुनिया के तमाम विकसित देशों को गाजा की ये हालत के लिए जिम्मेदार ठहराया है. फजल-उर-रहमान ने कहा है कि विकसित देशों के हाथ गाजा की निर्दोष महिलाओं और बच्चों के खून से रंगे हुए हैं. फिलिस्तीनी न केवल अपनी जमीन के लिए लड़ रहे हैं, बल्कि मुस्लिम उम्माह की ओर से पहले क़िबला की आजादी के लिए लड़कर अपना कर्तव्य पूरा कर रहे हैं. JUI-F के अनुसार हमास नेता हनियेह ने कहा कि इजरायली अत्याचारों के खिलाफ एकजुट होना मुस्लिम उम्माह का कर्तव्य था.

यह भी पढ़ें: UP Air Pollution: देश के सबसे प्रदूषित 33 शहरों में यूपी के 7 शहर भी शामिल, गाजियाबाद-नोएडा में भी हालत खराब

हमास के समर्थन में पाकिस्तान में प्रदर्शन

बताते चलें कि इजरायल के खिलाफ और हमास के समर्थन में पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन हुए. सड़कों पर हजारों की संख्या में लोग उतर आए. इस दौरान इजरायल के खिलाफ नारे भी लगाए गए. 7 अक्टूबर को हमास के हमले और इजरायल की जवाबी कार्रवाई में अब तक करीब 10000 लोगों की मौत हो चुकी है. गाजा पट्टी श्मशान नजर आ रहा है. चारों ओर महबे ही मलबे दिख रहे हैं. इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू अब इस युद्ध को अंजाम तक पहुंचाने के मूड में हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read