दहेज में मिला बुल्डोजर (फोटो Ani)
Hamirpur News: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ समय से बुल्डोजर का काफी क्रेज रहा है. प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद से बड़े बड़े माफियाओं के घरों पर बुल्डोजर से कार्रवाई की जाती है. इसी बीच यूपी के हमीरपुर जिले की एक शादी में बुल्डोजर चर्चा विषय बन गया. क्योंकि इस शादी में बुलडोजर का दहेज के तौर पर इस्तेमाल किया गया. जी हां, चलिए अब आपको इसकी वजह भी बता देते हैं आखिर किस वजह से ये शादी प्रदेश में काफी चर्चित हो रही है.
दरअसल, इस शादी में जो शख्स दूल्हा है उसका नाम योगी है. यहां तक तो ठीक है लेकिन उस योगी नाम के दूल्हे को दहेज में बुल्डोजर दिया गया है. जिसके बाद ये चर्चा है कि शादी में ‘योगी’ नाम के दूल्हे को शादी में ‘बुल्डोजर’ मिला है.
भारतीय नौसेना में कार्यरत है दूल्हा (योगेंद्र)
दरअसल, दूल्हा हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाने के देवगांव का रहने वाला है. वो भारतीय नौसेना में कार्यरत में है और उनका नाम विकास ऊर्फ योगी है. उनके पिता का नाम स्वामीदीन चक्रवर्ती है. पिता ने अपने बेटे योगी की शादी इसी थाना इलाके के सौखर गांव निवासी परसराम प्रजापति की बेटी नेहा प्रजापति के साथ की है. नेहा सिविल सेवा की तैयारी कर रही हैं.
शादी में दुल्हे को गिफ्ट में मिला बुलडोजर …
Intention –लड़की का पिता बोला कार देते तो खड़ी रहती बुलडोजर करेगा काम बिटिया को मिलेंगे दाम… #UttarPradesh #Hamirpur pic.twitter.com/k0ghJ4PLZs— Mamta Gusain (@Mamtagusain5) December 17, 2022
15 दिसंबर की रात को योगेंद्र उर्फ योगी और नेहा प्रजापति से सुमेरपुर कस्बे के ‘शिव लॉन गार्डन’ गेस्ट हाउस में शादी की थी. और 16 दिसंबर को जब विदाई हुई तब दुल्हन के पिता परसराम प्रजापति ने दहेज में ‘बुलडोजर’ देकर सभी को चौंका दिया.
ये भी पढ़ें- Barabanki: एक ही परिवार के 11 भाई निकले अंतरराज्यीय चोर, पुलिस ने ऐसे किया गैंग का पर्दाफाश
‘बुलडोजर करेगा काम और बिटिया को मिलेंगे दाम.’
वहीं इस शादी में लड़की नेहा के पिता ने इस बात का खुलासा भी किया कि उन्होंने लड़के को दहेज में बुलडोजर क्यों दिया है. दरअसल, दुल्हन के पिता फौजी है और उन्होंने इस बताया कि अपनी को बीटियां को बुल्डोजर गिफ्ट करके उन्होंने अपनी प्रदेश में अलग पहचान बनाई है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि बिटिया नेहा को दहेज में ‘कार’ देते तो खड़ी रहती, लेकिन ‘बुलडोजर करेगा काम और बिटिया को मिलेंगे दाम.’
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.