Bharat Express

UP News: अतीक के कब्जे से मुक्त हुई जमीन पर बनकर खड़े हो गए हैं गरीबों के मकान, चाबी सौंपने के लिए 30 जून को प्रयागराज पहुंचेंगे सीएम योगी

Prayagraj: इस मौके पर जिले में साढ़े सात सौ करोड़ की 250 से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास भी मुख्यमंत्री करेंगे. कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन और पीडीए तैयारी में जुट गया है.

गरीबों के आवास

UP News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर माफिया अतीक के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए घर बनकर तैयार हो गए हैं और अब इन घरों की चाबी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 जून को गरीबों को सौंपेंगे. वह इस दिन प्रयागराज पहुंचेंगे और फिर यहां के लूकरगंज में निर्मित शहर की दूसरी प्रधानमंत्री योजना के आवंटियों को फ्लैट सौंप देंगे.

250 से अधिक परियोजनाओं का होगा लोकार्पण

मीडिया सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 जून को प्रयागराज पहुंचेंगे और जिले में साढ़े सात सौ करोड़ की 250 से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे. इसी के साथ गरीबों को भी उनके आवास की चाबी सौंपेंगे. तो वहीं इस खबर के सामने आने के बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण सहित जिला प्रशासन ने भी सीएम के आगमन को लेकर तैयारी जोरों से शुरू कर दी है. जहां एक ओर सीएम योजानाओं का शिलान्यास-लोकार्पण करेंगे तो वहीं 76 आवंटियों को अतीक के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बने आवास की चाबी सौंपेंगे. कार्यक्रम का आयोजन लीडर प्रेस के मैदान में होगा.

ये भी पढ़ें- RBI ने रद्द किया इस बैंक का लाइसेंस, 27 जून से हमेशा के लिए हुआ बंद, ग्राहकों में मचा हड़कंप

तैयारी शुरू

लोकार्पण और शिलान्यास के लिए परियोजनाओं की सूची डीएम के पास भेज दी गई है. चूंकि 29 को बकरीद है और 30 को सीएम का कार्यक्रम, इसलिए जिला प्रशासन से लेकर पीडीए और नगर-निगम के अधिकारियों व इंजीनियरों ने दो दिन पहले से ही कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी है और कार्यक्रम स्थल का भी दौरा कर लिया है. साथ ही कल शाम से ही मैदान की साफ-सफाई भी शुरू कर दी गई है. खबर सामने आ रही है कि, नगर-निगम ने जेसीबी से मलबा हटाना शुरू कर दिया है. देर रात से मैदान की साफ-सफाई जारी है. मलबा हटाने के लिए करीब एक दर्जन गाड़ियां लगाई गई हैं.

2021 में सीएम ने किया था भूमि पूजन

बता दें कि माफिया अतीक और उसके भाई की इसी साल 15 अप्रैल को बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. दोनों पर उमेश पाल हत्याकांड का आरोप था और पुलिस कस्टडी में दोनों को मेडिकल जांच के लिए प्रयागराज के अस्पताल में ले जाया जा रहा था. तो वहीं इससे पहले अतीक पर की गई कार्रवाई के समय ही उसके चंगुल से अवैध जमीन मुक्त कराई गई थी. इसी के बाद नजूल भूमि पर शहर की दूसरी पीएम आवास योजना का शुभारम्भ हुआ था. 26 दिसम्बर 2021 को सीएम योगी ने ही आवास का भूमि पूजन किया था. इसी के बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ था. तो वहीं गत वर्ष आवास योजना के लिए 6030 लोगों से आवेदन मांगे गए थे. बता दें कि 76 फ्लैटों वाली इस आवास योजना की कार्य प्रगति को लेकर सीएम योगी खुद लगातार रिपोर्ट ले रहे थे.

पात्रों को लेकर कराई गई लॉटरी

मीडिया सूत्रों के सही पात्रों के लिए लॉटरी से आवास निश्चित किए गए हैं. मालूम हो कि बीते नौ जून को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन सभागार में आवास योजना को लेकर लॉटरी निकाली गई थी. हालांकि पात्रों के चयन को लेकर विभाग पर गलत निर्णय का आरोप भी लगा था. इस पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने फिर से लॉटरी प्रकरण की जांच कराई थी और डूडा ने दो चरणों में सभी आवेदनों की जांच करने के बाद 1590 पात्रों को सही पाया था. फिर इन्हीं पात्रों के बीच लॉटरी कराई गई.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read