Bharat Express

जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में हुआ विलय, पूर्णिया से चुनाव लड़ सकते हैं पप्पू यादव

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में लगातार उलटफेर होता हुआ दिखाई दे रहा है. इस कड़ी में पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय हो गया है.

Pappu Yadav

पप्पू यादव

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में लगातार उलटफेर होते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय हो गया है. पप्पू यादव पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. इस ऐलान से पहले पप्पू यादव ने मंगलवार की रात पटना में लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से भी मुलाकात की थी. पप्पू यादव ने इस बैठक से निकलने के बाद कहा था कि बीजेपी को जीत से रोकने के लिए हम तैयारी कर रहे हैं.

दिल्ली पहुंचे पप्पू यादव

बता दें कि पप्पू यादव उर्फ राजेश रंजन पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि पप्पू यादव इंडिया ब्लॉक की तरफ से प्रत्याशी घोषित किए जा सकते हैं. पप्पू यादव बुधवार की सुबह दिल्ली पहुंचे हैं. जहां उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की थी. उन्होंने ये फैसला राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद लिया है.

पप्पू यादव ने विलय की घोषणा की

वहीं कांग्रेस में पार्टी का विलय करने को लेकर पप्पू यादव ने भी बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के आशीर्वाद के बाद JAP का कांग्रेस में विलय हो गया है.. तेजस्वी यादव और मैं… दोनों मिलकर नीतीश कुमार और पीएम मोदी को हराएंगे. गौरतलब है कि पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन कांग्रेस से राज्यसभा सांसद हैं. इससे पहले रंजीत रंजन सुपौल सीट से सांसद थीं.

यह भी पढ़ें- तमिलनाडु में AIADMK ने 16 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी, घोषणापत्र जारी कर स्टालिन बोले- ‘इस बार बनाएंगे अपनी सरकार’

वहीं अगर एनडीए की बात करें तो बिहार में सीटों का बंटवारा हो गया है. जिसमें बीजेपी ने इस बार पशुपति पारस को दरकिनार करते हुए चिराग पासवान को तवज्जो दी है. चिराग पासवान को बीजेपी ने 5 सीटें दी हैं. अब चिरग पासवान ने हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read