बीआरएस MLC के. कविता (फोटो- ANI)
Delhi Liquor Case: आबकारी नीति मामले में ED के समन पर BRS पार्टी MLC के. कविता ने कहा कि “हमने 2 मार्च को पोस्टर रिलीज किया था कि हम महिला आरक्षण बिल को पारित करने की मांग को लेकर 10 मार्च को दिल्ली में भूख हड़ताल करेंगे.
के. कविता ने आगे कहा कि “कल दिन भर हम धरना देने वाले थे लेकिन इससे पहले ही मुझे प्रवर्तन निदेशालय (ED) का नोटिस आया जिसमें 9 मार्च को मुझे बुलाया गया. हमने ED से 11 मार्च का समय मांगा यानी धरने के बाद का दिन.” उन्होंने कहा कि “हम प्रवर्तन निदेशालय का सामना करेंगे, हमने कुछ भी गलत नहीं किया है.”
BRS पार्टी MLC के. कविता ने कहा कि “हम ED के साथ हैं उनका समर्थन करते हैं. हम अगर तेलंगाना को देखें तो पिछले जून महीने से केंद्र सरकार लगातार एजेंसियों को तेलंगाना भेज रही थी, वह इसलिए क्योंकि वहां चुनाव थे. इनकी यही आदत है जहां भी चुनाव है वहां मोदी से पहले ED पहुंच जाती है.”
#WATCH हम ED के साथ हैं उनका समर्थन करते हैं। हम अगर तेलंगाना को देखें तो पिछले जून महीने से केंद्र सरकार लगातार एजेंसियों को तेलंगाना भेज रही थी,वह इसलिए क्योंकि वहां चुनाव थे। इनकी यही आदत है जहां भी चुनाव है वहां मोदी से पहले ED पहुंच जाती है: BRS पार्टी MLC के. कविता, दिल्ली https://t.co/n6JAEjTnPJ pic.twitter.com/jy8LLDZ0dr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2023
ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Case: दिल्ली शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया से फिर पूछताछ करने तिहाड़ जेल पहुंची ईडी की टीम
दिल्ली आबकारी नीति मामले में BRS MLC के कविता 11 मार्च को ED के सामने होंगी पेश, बढ़ सकती है मुश्किलें@RaoKavitha @dir_ed #bharatexpress @ROHITPOKHRIYAL_ pic.twitter.com/57Z95xTKI6
— Bharat Express (@BhaaratExpress) March 9, 2023
भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता ने कहा कि “मैं केंद्र में गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने के बावजूद महिला आरक्षण विधेयक का समर्थन करने के लिए सोनिया जी को सलाम करती हूं. मैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से महिला आरक्षण विधेयक को पारित कराने का अनुरोध करती हूं.”
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.