Bharat Express

आयकर विभाग ट्रिब्यूनल ने कांग्रेस के फ्रीज खातों पर लगी रोक हटाई, पार्टी ने कहा था- चेक क्लियर नहीं हो रहे

IT seized Congress account: आयकर विभाग अपीलेट ट्रिब्यूनल ने कांग्रेस पार्टी के सीज खातों पर लगी रोक हटा दी है. इससे पहले पार्टी ने कहा था कि विभाग ने सभी खाते फ्रीज कर दिए हैं.

IT seized Congress account:

प्रेस वार्ता को संबोधित करते अजय माकन.

IT seized Congress account: इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल ने कांग्रेस के फ्रीज खातों पर लगी रोक हटा ली है. थोड़ी देर पहले कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि आयकर विभाग ने पार्टी के खातों को सीज कर दिया है. पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने थोड़ी देर पहले प्रेस वार्ता कर कहा था कि खाते सीज होने के कारण चेक क्लियर नहीं हो रहे हैं. विभाग ने यूथ कांग्रेस और पार्टी से 210 करोड़ की रिकवरी मांगी है. वहीं माकन ने कहा था कि क्राउड फंडिंग वाले खाते भी सीज कर दिए गए हैं.

अजय माकन ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि आयकर विभा ग ने उनके सभी खाते सीज कर दिए हैं. इतना ही विभाग ने क्राउड फंडिंग वाले खाते को भी फ्रीज कर दिया है. अजय माकन ने कहा कि यह लोकतंत्र को फ्रीज करने जैसा है.

ये भी पढ़ेंः  Elvish Yadav से जुड़ा बड़ा अपडेट आया सामने, FSL की रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा; अब होगी कार्रवाई

देश के लोकतंत्र पर हुई कार्रवाई

कांग्रेस के कोषाध्यक्ष ने कहा कि अभी हमारे बिजली के बिल भरने और कर्मचारियों को वेतन देने के पैसे नहीं हैं. खाते सीज होने से भारत जोड़ो न्याय यात्रा की गतिविधियां भी प्रभावित होंगी. अजय माकन ने कहा कि यह कार्रवाई कांग्रेस पार्टी पर नहीं बल्कि देश के लोकतंत्र पर हुई है. उन्होंने कहा कि यह खाते किस आधार पर फ्रीज किए गए हैं यह सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

210 करोड़ किसी उद्योगपति के नहीं है

माकन ने कहा कि आयकर विभाग ने 210 करोड़ रुपए की रिकवरी मांगी है. उन्होंने कहा कि यह पैसा किसी पूंजीपति का नहीं बल्कि चंदा इकट्ठा करके जुटाया गया है. यूपीआई के जरिए लोगों ने पैसे जमा कराए हैं. यूथ कांगेस का पैसा मेंबरशिप के जरिए जुटाया गया है.

ये भी पढ़ेंः न्याय यात्रा में तेजस्वी बने ड्राइवर, राहुल गांधी बोले- ‘किसका विकास हो रहा है… मोदी सरकार किसान-मजदूर विरोधी…’



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read