Bharat Express DD Free Dish

भारत ने पाकिस्तानी उड़ानों के लिए NOTAM एक महीने के लिए बढ़ाया, 23 जून 2025 तक रहेगा प्रभावी

भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पाकिस्तान से संचालित सभी विमानों के लिए जारी NOTAM को 23 जून 2025 तक बढ़ा दिया है. इस प्रतिबंध के तहत पाकिस्तानी वाणिज्यिक और सैन्य विमान भारतीय एयरस्पेस में प्रवेश नहीं कर सकेंगे, जो भारत-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव और सुरक्षा कारणों से लगाया गया है.

भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पाकिस्तान से संचालित उड़ानों के लिए जारी NOTAM (नोटिस टू एयरमेन) को एक बार फिर बढ़ा दिया है. यह NOTAM अब आगामी 23 जून 2025 तक प्रभावी रहेगा. इसके तहत पाकिस्तान में पंजीकृत विमान और पाकिस्तानी एयरलाइनों/ऑपरेटरों द्वारा संचालित, स्वामित्व या लीज पर लिए गए विमान — जिसमें सैन्य विमान भी शामिल हैं — भारतीय वायुसंगीत (एयरस्पेस) में प्रवेश नहीं कर सकेंगे.

यह निर्णय भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि यह प्रतिबंध न केवल वाणिज्यिक (कमर्शियल) विमानों पर लागू है, बल्कि इसमें सैन्य विमानों की उड़ानों पर भी रोक शामिल है.

पाकिस्तानी विमानों पर भारत का उड़ान प्रतिबंध

NOTAM का मतलब होता है “नोटिस टू एयरमेन”, जो उड़ानों के संचालन में शामिल सभी एजेंसियों को किसी खास क्षेत्र या मार्ग से संबंधित चेतावनी या निर्देश देता है. इस तरह की नोटिसें आमतौर पर सुरक्षा, सैन्य गतिविधियों या विशेष परिस्थितियों के चलते जारी की जाती हैं.

विशेषज्ञों के अनुसार, भारत द्वारा यह प्रतिबंध पाकिस्तान के विमानों के लिए पहली बार नहीं लगाया गया है. पिछले कई महीनों से यह प्रतिबंध चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया जाता रहा है.

इस फैसले का सीधा असर पाकिस्तान की वाणिज्यिक एयरलाइनों और उसके अंतरराष्ट्रीय उड़ान मार्गों पर पड़ सकता है, जिन्हें भारत के ऊपर से होकर उड़ने की अनुमति नहीं होगी. इससे उनकी उड़ान की दूरी, लागत और समय – तीनों बढ़ सकते हैं.

सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी और भविष्य की समीक्षा

इस बीच भारतीय विमानों के लिए भी पाकिस्तान के वायुसंगीत का उपयोग प्रतिबंधित है, जिसका असर हाल ही में इंडिगो की एक उड़ान पर देखने को मिला था जब उसे ओलावृष्टि से बचने के लिए पाकिस्तान के वायुसंगीत में प्रवेश की अनुमति नहीं मिली थी.

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों और नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा इस मामले पर निगरानी बनाए रखी जा रही है, और आगे की स्थिति के आधार पर NOTAM की अवधि को फिर से समीक्षा की जा सकती है.

ये भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के पासपोर्ट मॉड्यूल को चलाने वाला अहम सहयोगी गिरफ्तार, फर्जी पासपोर्ट के जरिए गैंग को विदेश भगाने में करता था मदद: NIA

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read