दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन करते बीजेपी कार्यकर्ता
PM नरेद्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मत्री ने अपमानजनक टिप्पणी है. भारत ने कड़ी आपत्ति जताते हुए इस बयान को असभ्य बताया है. UNSC में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की फटकार के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी बौखला गए. बिलावल भुट्टो ने PM मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें ‘गुजरात का कसाई’ बताया था. अब भारत ने इस बयान पर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर PM मोदी पर बयान को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन (Protest) किया.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई किसी ने की है तो मोदी सरकार में हुई है. इस तरह के बयान किसी भी विदेश मंत्री को शोभा नहीं देते. उन्होंने कहा कि 1971 में आज ही के दिन जिस तरह भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सेना को धूल चटाई थी शायद उसका दर्द उनको अभी तक है. उसके बाद भी पाकिस्तान आतंकवादियों को पैदा करने, बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास करता रहा.
आतंकवाद के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई किसी ने की है तो मोदी सरकार में हुई है। इस तरह के बयान किसी भी विदेश मंत्री को शोभा नहीं देते: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, दिल्ली pic.twitter.com/TONnPxFKkw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 16, 2022
वहीं, भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि इस तरह कि टिप्पणियां पाकिस्तान का स्तर जाहिर करती हैं कि वो भारत के खिलाफ जहर उगलने के लिए किस हद तक जा सकता है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री साल 1971 को भूल गए हैं जब पाकिस्तान की सरकार ने बंगालियों और हिंदुओं का नरसंहार किया था.
लादेन को शहीद कहता है पाक- बागची
अरिंदम बागची ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है जो ओसामा बिन लादेन को शहीद के तौर पर पेश करता है और हाफिज सईद, मसूद अजहर, साजिद मीर और दाऊद इब्राहिम जैसे आतंकवादियों को शरण देता है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के अलावा कोई और देश संयुक्त राष्ट्र की ओर से घोषित 126 आतंकवादियों और 27 आतंकी संस्थाओं को शरण देने पर शेखी नहीं बघार सकता है.
करतूतों पर पर्दा डाल रहा हैं पाक- बागची
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि काश पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कल मुंबई की नर्स को ध्यान से सुना होता, जिन्होंने पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब की गोलियों से 20 गर्भवती महिलाओं की जानें बचाईं थीं. जाहिर है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री की अपने देश की करतूतों पर पर्दा डालने में ज्यादा दिलचस्पी थी.
ये भी पढ़ें : Pakistan Army Chief असीम मुनीर की गीदड़भभकी, कहा- हमला हुआ तो भारत से जंग को तैयार
पाक को अपना नजरिया बदलने की जरूरत- बागची
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री को अपना गुस्सा देश के आतंकवादी संगठनों के खिलाफ इस्तेमाल करना चाहिए जिन्होंने आतंक को पाकिस्तान की नीति का हिस्सा बना दिया है. पाकिस्तान को अपना नजरिया बदलने की जरूरत है.
-भारत एक्सप्रेस