Viral Video
Viral Video: भारत के चंद्रयान-3 ने 23 अगस्त को शाम 6:04 बजे चंद्रमा की सतह पर सफलतापूर्वक लैंडिंग करके इतिहास रच दिया. लैंडर के चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ करने के साथ, भारत ऐसा करने वाला एकमात्र देश बन गया है. देशवासियों ने एक दूसरे के साथ इस सफलता का जश्न मनाया. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो चंद्रयान के लैंडिंग के वक्त का बताया जा रहा है.
A lot has already been said about #chnadrayaan3 and yet this share is about the immense pride that everyone @IndiGo6E felt whether on ground or in the air .. our captains announcement on flight on this thrilling feat achieved by our #Bharat at that moment 🫡🙏🏼🇮🇳🛩️ pic.twitter.com/2REM6PyMpR
— C Lekha (@ChhaviLeekha) August 25, 2023
पायलट ने की घोषणा
दरअसल, जिस वक्त चंद्रयान की चंद्रमा पर लैंडिंग हो रही थी उस वक्त इंडिगो का एक फ्लाइट हवा में था. इसमें कई यात्री सवार थे. जैसे ही सफल लैंडिंग की खबर इन यात्रियों तक पहुंची सभी खुशी से झूम उठे. फ्लाइट में सवार किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. अब ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इंडिगो के पायलट ने चंद्रयान 3 के सफल होने की खबर दी थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्पीकर सिस्टम पर भारत की बड़ी उपलब्धि की घोषणा की जा रही है. लैंडिंग की खबर मिलते ही सभी यात्री ने जश्न मनाया.
एयरहोस्टेस के साथ यात्रियों ने बजाई तालियां
फ्लाइट के पायलट ने घोषणा के दौरान कहा, ” मुझे और कैप्टन राजीव को यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि इसरो ने जिस चंद्रयान 3 को लॉन्च किया था वो सफलतापूर्वक चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंच गया है. हम इस उपलब्धि पर इसको को बधाई देते हैं. जय हिंद. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एयरहोस्टेस के साथ सभी यात्री तालियां बजाते हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.