Bharat Express

80 करोड़ लोगों को खाद्यान्न…25 करोड़ को गरीबी… जानें वित्त मंत्री के बजट भाषण की 10 बड़ी बातें

FM nirmla sitharaman Speech Update: वित्त मंत्री ने निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण की शुरुआत मोदी सरकार की उपलब्धियों के साथ की.

FM nirmla sitharaman Budget Speech Update

बजट पेश करती वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण.

Interim budget 2024 update FM nirmla sitharaman Speech: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश कर रही हैं. इससे पहले उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्ध्यिों का बखान किया. बता दें कि यह बजट अंतरिम बजट है क्योंकि दो महीने बाद ही लोकसभा चुनाव होने हैं ऐसे में नई सरकार इस साल का पूर्ण बजट पेश करेगी. ऐसे में आइये जानते हैं वित्त मंत्री के भाषण की 10 बड़ी बातेंः

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ठीक 11 बजे अपने बजट भाषण की शुरुआत की. उन्होंने बजट भाषण की शुरुआत मोदी सरकार की उपलब्ध्यिों से की. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में बड़े ही सकारात्मक बदलाव देखने को मिले हैं. कई नई योजनाएं शुरू की गईं वहीं रोजगार के मोर्चे पर भी बड़े ही सख्त कदम उठाए गए हैं. ग्रामीण विकास के लिए भी कई बड़े काम किए गए. इन सबके अलावा आवास, जल और गैस को लेकर तेजी से पूरे देश में काम हुआ. इतना ही हमारी सरकार पिछले 4 सालों से देश के 80 करोड़ से अधिक लोगों को निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध करवा रही है.

वित्त मंत्री ने कहा कि आने वाले साल भारत के विकास केे लिए बड़े ही महत्वपूर्ण साबित होने वाले हैं. पीएम मोदी का पूर्ण विश्वास है कि गरीब, महिला, अन्नदाता, गरीब, किसान उन्नत हो तरक्की करे। उन्होंने कहा कि यही सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है.

वित्त मंत्री ने गिनाईं ये बड़ी उपलब्धियां

1. 10 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर लाए
2. मुद्रा योजना के तहत 30 करोड़ के ऋण महिलाओं को दिए गए.
3. 70 फीसदी से ज्यादा घर पीएम आवास के तहत महिलाओं को दिए गए.
4. भारत दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था
5. जीएसटी कलेक्शन में तेजी से वृद्धि
6. आम लोगों की आय 50 फीसदी से ज्यादा बढ़ी
7. हमारी सरकार ने तीन तलाक को खत्म किया.
8. 78 लाख से अधिक लोगों को स्वनिधि का लाभ मिला.

Bharat Express Live

Also Read