Bharat Express

UP Politics: “क्या ये देश और वर्दी का अपमान नहीं…” अग्निवीर योजना को लेकर वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार पर साधा निशाना

Pilibhit: वरुण गांधी ने कहा कि, पिछले 10 साल में 13 लाख करोड़ के ऋण माफ किए गए, इनमें से ज़्यादातर कर्जा उद्योगपतियों का माफ़ किया गया किसी गरीब का एक पैसा माफ नहीं हुआ.

वरुण गांधी (फोटो सोशल मीडिया)

Agniveer Scheme: अपनी ही सरकार पर हमला बोल कर हमेशा चर्चा में बने रहने वाले यूपी की पीलीभीत (Pilibhit) सीट से भाजपा सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने इस बार अग्निवीर योजना को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी सांसद ने इस योजना को लेकर कहा है कि पांच साल बाद अग्निवीर योजना (Agniveer Scheme) वाले युवा गांवों में बेरोजगार घूमते हुए दिखाई देंगे. क्या ये देश और वर्दी का अपमान नहीं होगा. इससे युवाओं का मनोबल गिरेगा.

रविवार को वरुण गांधी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने जनसभा को संबोधित किया और अपनी ही सरकार पर तीखा हमला बोला. अग्निवीर योजना को लेकर उन्होंने जनता को सम्बोधित किया और कहा कि, अग्निवीर के तहत जिन युवाओं को भर्ती किया जाएगा, उनको एक निश्चित समय के बाद नौकरी से निकाल दिया जाएगा. इसके बाद गाँवों में आकर उनको रोज़गार नहीं मिलेगा तो वो छोटे-छोटे काम करने को मजबूर होंगे या फिर बेरोजगार होकर घूमेंगे. इसी के साथ ही वरुण गांधी ने इस योजना पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि, इस तरह से इस देश और सेना की वर्दी का अपमान नहीं होगा. इससे देश के युवाओं का मनोबल नहीं गिरेगा? जो लाखों लोग हटाएंगे जाएंगे, उनकी ज़िम्मेदारी कौन होगा. वरुण ने आगे कहा कि “इन युवाओं ने हथियार चलाना सीखा, पूरी ट्रेनिंग ली और फिर वो गाँवों में बेरोज़गार रहेंगे तो क्या सुखी रहेगा.”

ये भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir: “हनुमान जैसा कोई दूत…भेज दो अब सरकार”, एक और तुलसीदास ने लगाई CM योगी से गुहार, बांस की कलम से 6 साल में लिखा अनोखा ग्रंथ

पहले से ही दुखी हैं संविदाकर्मी

इस मौके पर उन्होंने संविदाकर्मियों को लेकर कहा कि अगर अग्निवीर के युवा नया रोज़गार करेंगे तो वो संविदा पर है औऱ आशा बहू, शिक्षामित्र, आंगनबाड़ी वाले संविदाकर्मी पहले से ही दुखी हैं. पिछले कई सालों से उनका मानदेय नहीं बढ़ा है. स्थायीकरण भी नहीं हुआ. न कोई सुविधा है.

बढ़ाया जाए मानदेय

जनता को सम्बोधित करते हुए भाजपा सांसद वरुण गांधी ने कहा कि हम संविदा के ख़िलाफ नहीं हैं, लेकिन महंगाई के आधार पर इनका भी मानदेय बढ़ाया जाए. इनको बीमा का लाभ दिया जाए. स्थायीकरण हो ताकि उन्हें भी अपनी अहमियत का एहसास हो. वरुण गांधी ने आगे बताया कि पिछले 10 साल में 13 लाख करोड़ के ऋण माफ किए गए, इनमें से ज़्यादातर कर्जा उद्योगपतियों का माफ़ किया गया किसी गरीब का एक पैसा माफ नहीं हुआ.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read