Bharat Express

IT Raid: बेंगलुरु में कई ज्वेलरी स्टोर्स पर आयकर विभाग का छापा, देर रात हुई कार्रवाई में कई दस्तावेज बरामद

जानकारी के मुताबिक, अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान कई डॉक्यूमेंट्स बरामद किए हैं और ज्वेलरी स्टोर्स के मालिकों को नोटिस भी भेजा गया है.

फोटो-फाइल

बेंगलुरु में आयकर विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. आयकर विभाग की टीम ने बेंगलुरु में कई ज्वेलरी स्टोर्स पर छापेमारी की है. बेंगलुरु के जयनगर में कल रात इनकम टैक्स की छापेमारी शुरू हुई और तड़के तक जारी रही.

सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि ये छापेमारी टैक्स चोरी से संबंधित मामले में की गई है. जानकारी के मुताबिक, अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान कई डॉक्यूमेंट्स बरामद किए हैं और ज्वेलरी स्टोर्स के मालिकों को नोटिस भी भेजा गया है.

बता दें कि इसके पहले आयकर विभाग की टीम ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और कारोबारी धीरज साहू के ठिकानों पर छापेमारी की थी. आयकर विभाग की ये छापेमारी कई दिनों तक चली और धीरज साहू के ठिकानों से 370 करोड़ से अधिक का कैश बरामद हुआ, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं.

ये भी पढ़ें: IT Raid: धीरज साहू के ठिकानों से कुल 353 करोड़ मिले, 5 दिन में आयकर की टीम ने खंगाले 9 ठिकाने

आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान पूरी टीम कई दिनों तक कैश की गिनती करती रही. बरामद हुआ कैश इतना था कि इसको लेकर सियासत गरमा गई थी और बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधना शुरू कर दिया था. इस छापेमारी में 370 करोड़ रुपये से अधिक कैश बरामद हुआ जो अब तक किसी भी एजेंसी की ओर से की गई छापेमारी में बरामद हुई सबसे बड़ी रकम है. 6 दिसंबर को छापेमारी की कार्रवाई शुरू हुई थी. जिसके बाद साहू के ठिकानों से नकदी से भरे करीब 200 बैग मिले थे. इसके अलावा 10 अलमारियों से भी कैश बरामद किया गया था.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read