Bharat Express

जम्मू कश्मीर: विधायक दल के नेता चुने गए उमर अब्दुल्ला, 4 निर्दलीय विधायकों ने भी दिया समर्थन

जम्मू कश्मीर में उमर अब्दुल्ला को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. फारुख अब्दुल्ला ने  बताया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस को चार निर्दलीय विधायकों ने भी समर्थन दिया है.

Omar Abdullah

जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बताया कि उमर अब्दुल्ला को गुरुवार को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार गठन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए शुक्रवार को गठबंधन में शामिल सभी सहयोगियों की बैठक होगी. ये जानकारी देते हुए फारुख अब्दुल्ला ने  बताया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस को चार निर्दलीय विधायकों ने भी समर्थन दिया है.

उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों द्वारा उन्हें अपना नेता चुनने के लिए धन्यवाद दिया. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं एनसी विधायकों का तहे दिल से शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया और मुझे सरकार बनाने का दावा पेश करने का मौका दिया.

पार्टी के मुख्यालय में हुई बैठक

नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने पार्टी मुख्यालय में बैठक की और अपना नेता चुना, जो जम्मू-कश्मीर विधानसभा में मुख्यमंत्री भी हो सकते हैं. बैठक पार्टी अध्यक्ष और उमर के पिता फारूक अब्दुल्ला ने बुलाई थी. उन्होंने कहा कि सात में से चार निर्दलीय विधायकों ने एनसी को समर्थन दिया है, जिससे पार्टी के विधायकों की संख्या 46 हो गई है.

यह भी पढ़ें- J&K Election Result: Congress से कोई हिंदू प्रत्शायी नहीं जीत सका, BJP के सभी मुस्लिम प्रत्याशी हारे

 जनादेश मिलते ही किया था ऐलान

नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने रिजल्ट वाले दिन कहा था कि, 10 साल बाद जनता ने हमें अपना जनादेश दिया है. हम अल्लाह से प्रार्थना करते हैं कि हम उनकी उम्मीदों पर खरे उतरें. यहां पुलिस राज नहीं बल्कि लोगों का राज होगा. हम जेल में बंद निर्दोष लोगों को बाहर लाने का प्रयास करेंगे और हमारे अगले सीएम उमर अब्दुल्ला ही होंगे.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read