Bharat Express

Jewar Airport: नोएडा में बन रहा भारत का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, 55% काम पूरा हुआ, 7 हजार मजदूर जुटे, पहली बार मिलेंगी ये सुविधाएं

यूपी में नोएडा के जेवर में भारत का सबसे बड़ा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है. इसे बनाने में 7 हजार मजदूर जुटे हुए हैं. प्रोजेक्ट के फर्स्ट फेज में 45 बिल्डिंग बननी हैं, इनमें 25 का ढांचा तैयार है. साल के अंत तक 3900 मीटर लंबा एक रनवे और 38 मीटर ऊंचा एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर बन कर तैयार हो जाएगा.

बनने के बाद इस तरह दिखेगा जेवर एयरपोर्ट (फोटो सोशल मीडिया)

Jewar International Airport Master Plan : भारत का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट उत्‍तर प्रदेश के नोएडा में बन रहा है. उस एयरपोर्ट का नाम है- जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट. यह एयरपोर्ट पिछले साल मई से 1334 हेक्टेयर में तैयार किया जा रहा है और अब तक इसके पहले चरण का 55% काम पूरा हो चुका है. इसे बनाने में कंपनी टाटा प्रोजेक्ट के 7 हजार मजदूर जुटे हुए हैं.

अक्टूबर 2024 से शुरू होगा जेवर एयरपोर्ट

संवाददाता ने बताया कि अगले वर्ष अक्टूबर से जेवर एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही शुरू कराई जा सकती है. यह एशिया पैसिफिक देशों के लिए ट्रांजिट हब बनेगा. यहां देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर की लंबी दूरी की फ्लाइट लैंड हो सकेंगी. टाटा प्रोजेक्ट कंपनी के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट के मुताबिक, इस वर्ष के अंत तक जेवर में 3900 मीटर लंबा एक रनवे और 38 मीटर ऊंचा एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर बन कर तैयार हो जाएगा.

एक लाख वर्ग फीट में बन रही टर्मिनल बिल्डिंग

मीडिया से बातचीत में टाटा प्रोजेक्ट कंपनी के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट ने कहा कि इस साल एक लाख वर्ग फीट में बन रही टर्मिनल बिल्डिंग का पहला फ्लोर भी बनकर तैयार हो जाएगा और जिस स्पीड से काम हो रहा है, उसे देखकर उम्मीद जताई जा रही है कि अक्टूबर 2024 तक एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा. प्रोजेक्ट के पहले चरण में 5730 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

यह प्रोजेक्ट 4 चरणों में 30 साल में पूरा होगा

टाटा प्रोजेक्ट के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट रविशंकर चंद्रशेखरन ने कहा, ”ये प्रोजेक्ट 4 चरणों में 30 साल में पूरा होगा और इस पर कुल 29 हजार 650 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इस एयरपोर्ट पर कुल 5 रनवे बनेंगे और 7 करोड़ यात्री प्रत्येक वर्ष आ-जा सकेंगे.”

यह भी पढ़ें: Aditya L1 Mission: सूर्ययान के साथ जा रहे है ‘PAPA’, जानिए क्या है 7 पेलोड्स वाले ISRO मिशन का लक्ष्य

जेवर एयरपोर्ट की दूरी मौजूदा समय में भारत के सबसे व्यस्त इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 72 किलोमीटर है. दोनों एयरपोर्ट के बीच विमानों की खूब आवाजाही होगी.

खास बात यह भी है कि जेवर एयरपोर्ट यमुना एक्सप्रेस-वे और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से भी जुड़ेगा. इसके लिए 537 करोड़ रुपए NHAI ने जारी किए हैं. वहीं, 750 मी. की सिक्स लेन सड़क यमुना एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के लिए बनाई जाएगी.

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read