Bharat Express

बिस्तर पर लेटे-लेटे रसगुल्ला खा रहा था लड़का, अचानक छटपटाने लगा, तोड़ दिया दम; ​घर का इकलौता चिराग बुझा

झारखंड में पूर्वी सिंहभूम के गालूडीह में पाटमहुलिया गांव में 17 वर्षीय अमित सिंह बाजार से लाया गया रसगुल्ला अपने बिस्तर पर लेटकर खा रहा था. इसी दौरान रसगुल्ला गले में फंसने से वो छटपटाने लगा. कुछ ही देर में उसकी जान चली गई.

रसगुल्ला खा रहे लड़के की जान चली गई. पूर्वी सिंहभूम के गालूडीह थानाक्षेत्र के पाटमहुलिया गांव की घटना.

Jharkhand News: एक लड़का अपने घर में बिस्तर लेटा था, वो अपने पिता द्वारा बाजार से लाई गई रसगुल्ला मिठाई खाने लगा, ​मिठाई अचानक लड़के के गले में फंस गई. जिससे वो छटपटाने लगा और कुछ ही देर बाद उसकी मौत गई. घर में मातम पसर गया.

यह घटना झारखंड में पूर्वी सिंहभूम के गालूडीह की है. जहां पर पाटमहुलिया गांव में 17 वर्षीय अमित सिंह घर में बिस्तर पर लेटे-लेटे मोबाइल देखते हुए रसगुल्ला खा रहा था. वो रसगुल्ला उसके पिता लेकर आए थे. पिता बाहर के काम-धंधे से तीन महीने बाद घर लौटे थे. उन्होंने खुशी-खुशी रसगुल्ला मिठाई बेटे को खाने के लिए दी थी.

रसगुल्ला खा रहे लड़के की जान चली गई. पूर्वी सिंहभूम के गालूडीह थानाक्षेत्र के पाटमहुलिया गांव की घटना.
रसगुल्ला खा रहे लड़के की जान चली गई. पूर्वी सिंहभूम के गालूडीह थानाक्षेत्र के पाटमहुलिया गांव की घटना.

मोबाइल गेम खेलते हुए रसगुल्ला खा रहा था अमित

जान गंवाने वाले किशोर अमित के चाचा रोहिणी सिंह ने बताया कि सुबह अमित गालूडीह स्टेशन से बाइक पर मिठाई लेकर घर पहुंचा था. वह बिस्तर पर लेटे-लेटे मोबाइल गेम खेलते हुए रसगुल्ला खा रहा था. तभी रसगुल्ला उसके गले में अटक गया. उसे मैंने तड़पते देखा. मैंने अमित के गले के अंदर अंगुली डालकर रसगुल्ला निकालने का प्रयास किया, लेकिन वो अंदर फंसा था.

चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया

अमित की हालत बिगड़ते चली गई. गांववालों की मदद से उसे कुछ दूरी पर मौजूद निरामय नर्सिंग होम ले जाया गया. हालांकि, वहां पहुंचने तक उसने दम तोड़ दिया. चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के समय उसके माता-पिता घर पर नहीं थे. केवल चाचा रोहिणी सिंह ही वहां थे.

रक्षाबंधन के अवसर पर हुई इस दुखद घटना से परिजनों की खुशियां मातम में बदल गई. उनके सगे संबंधी भी सदमे में हैं. अमित अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read