Bharat Express DD Free Dish

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Joe Biden को हुआ प्रोस्टेट कैंसर, PM Modi ने व्यक्त की संवेदनाएं, जल्द स्वस्थ होने की कामना की

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, जो बाइडेन के स्वास्थ्य के बारे में सुनकर चिंतित हूं. हम उनके शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करते हैं. हमारी संवेदनाएं डॉ. जिल बाइडेन और उनके परिवार के साथ हैं.

Joe Biden

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बाइडेन और पीएम मोदी.

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) को प्रोस्टेट कैंसर हुआ है. बीमारी के सामने आने के बाद पीएम मोदी ने चिंता व्यक्त करते हुए उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. पीएम मोदी ने सोशल मीाडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए उन्होंने संवेदना व्यक्त की.

पीएम मोदी ने व्यक्त की संवेदनाएं

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, जो बाइडेन के स्वास्थ्य के बारे में सुनकर चिंतित हूं. हम उनके शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करते हैं. हमारी संवेदनाएं डॉ. जिल बाइडेन और उनके परिवार के साथ हैं.

Joe Biden को प्रोस्टेट कैंसर की हुई पुष्टि

बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया कि “पिछले हफ्ते राष्ट्रपति बाइडेन में यूरीन से जुड़ी कुछ समस्याएं बढ़ गई थीं. जांच में उनके प्रोस्टेट में एक गांठ पाई गई. शुक्रवार को उन्हें प्रोस्टेट कैंसर की पुष्टि हुई. यह कैंसर हड्डियों तक फैल चुका है और इसे काफी गंभीर माना जा रहा है.”

हालांकि यह बीमारी तेजी से फैलने वाली है, लेकिन अच्छी बात यह है कि यह हार्मोन पर असर करने वाली किस्म की है, जिससे इसका इलाज संभव है. पूर्व प्रेसीडेंट बाइडेन और उनके परिवार वाले डॉक्टरों से इलाज के विकल्पों पर बात कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- इस खतरनाक बीमारी से जूझ रहे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जांच रिपोर्ट में हुआ खुलासा, ट्रंप ने की जल्द ठीक होने की कामना

राष्ट्रपति बाइडेन (Joe Biden) की उम्र 82 साल है. वे अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति रहे हैं. इस साल की शुरुआत में उन्होंने पद छोड़ा और डोनाल्ड ट्रंप ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराकर दूसरी बार राष्ट्रपति पद संभाला है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read