Bharat Express

Kanpur News: तीन दिनों से बेटी की कॉल का नहीं मिल रहा था जवाब, फ्रीजर खोला तो मिली पिता की लाश, मचा हड़कंप

फ्रीजर में मिला बुजुर्ग का शव

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कानपुर(kanpur) जिलें से सनसनीखेज मामला सामने आया हैं. जहां एक 60 वर्षीय दुकानदार का शव उसके ही दुकान के डीप फ्रीजर में मिला है. इस मामले के खुलासे के बाद आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया है. मिली जानकारी के मुताबिक तीन दिनों से मृतक की बेटी अपने पिता को कॉल रही थी, लेकिन कॉल का कोई जवाब नहीं मिल रहा था. जब मृतक के रिश्तेदारों ने दुकान आकर फ्रीजर खोला, तो बॉडी देखकर सभी के होश उड़ गए.

4 दिनों से नहीं खुली दुकान

गौरतलब है कि मृतक का नाम कुबेर सिंह है जो जनरल स्टोर की दुकान चलाते थे. बता दें कि ये मामला बिधनू थाना क्षेत्र के खड़े सर गांव का है. जहां 60 वर्षीय कुबेर सिंह की दुकान थी. 15 साल पहले ही उनकी पत्नी की मौत हो गई थी. उनकी बेटी के आगरा में रहने की वजह से वो घर में अकेले ही रहते थे. पिछले 4 दिन से कुबेर की दुकान नहीं खुल रही थी. इस पर लोगों को उनकी चिंता हुई तो कई बार फोन किया लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.

फोरेंसिक टीम ने किया निरीक्षण

अनहोनी की आशंका होने पर  उनके पड़ोस के लोगों ने बेटी और पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई. जिसके बाद पुलिस दरवाजा तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुई और जब फ्रीजर खोला तो सभी दंग रह गए. इस मामले में पुलिस का कहना है कि फ्रीजर बंद था, इससे साफ जाहिर होता है कि हत्या करके बॉडी छुपाई गई है. उधर, पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए फॉरेंसिंग टीम भी बुलाई. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

वहीं मामले पर मृतक के भतीजे सुरेश सिंह का कहना है कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी. बेटी ने आगरा से फोन करके कहा था पिताजी का फोन नहीं उठा रहा है. इसलिए हम लोगों ने दरवाजा तोड़ा और अंदर दाखिल हुए और देखा कि फ्रीजर में बॉडी रखी हुई थी. साथ ही बगल में तखत पर खून पड़ा था. उन्होंने बताया कि सामान की चोरी लूट नहीं हुई है. इस मामले में  एसपी तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि कई बिंदुओं से हम इसकी जांच कर रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest