Kareena Kapoor Khan: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान मुश्किल में दिखाई दे रही हैं. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की जबलपुर पीठ ने उनको एक नोटिस जारी किया है. उन्हें ये नोटिस ‘करीना कपूर खान्स प्रेगनेंसी बाइबिल: द अल्टीमेट मैनुअल फॉर मॉम्स टू बी’ नाम की किताब को लेकर दिया गया है. अदालत ने अदिति शाह भीमजियानी, अमेजॉन इंडिया, जगरनाट बुक्स और अन्य को भी नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.
जबलपुर के वकील क्रिस्टोफर एंथनी ने करीना कपूर के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. इसमें किताब की वजह से ईसाई समाज की धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप लगाया है. याचिका में करीना कपूर खान और किताब के प्रकाशकों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कराने की मांग की गई है. एंथनी ने कहा कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के इरादे से करीना कपूर ने यह किताब लिखी है, जिसका कवर पेज भी आपत्तिजनक है.
अदालत ने करीना कपूर खान से अपनी किताब में ‘बाइबिल’ शब्द का इस्तेमाल करने के पीछे के कारण के बारे में जवाब मांगा है. याचिकाकर्ता द्वारा किताब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग के बाद प्रकाशकों को भी कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. मामले की अगली सुनवाई अब 1 जुलाई को होगी.
वकील एंथनी ने याचिका में अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि करीना कपूर खान ने इस किताब में अपनी प्रेगनेंसी के अनुभव को शेयर किया है और इसमें बाइबिल शब्द जोड़ दिया है, जिससे ईसाई समाज की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंची है, क्योंकि बाइबिल ईसाई समाज का पवित्र ग्रंथ है. उन्होंने कहा, ‘बाइबिल दुनिया भर में ईसाई धर्म की पवित्र किताब है और करीना कपूर खान की गर्भावस्था की तुलना बाइबिल से करना गलत है.’
2021 में प्रकाशित इस किताब में करीना ने गर्भावस्था की अपनी यात्रा पर प्रकाश डाला है और गर्भवती महिलाओं के लिए टिप्स और सुझाव दिए हैं. पुलिस द्वारा अभिनेत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने से इनकार करने के बाद याचिकाकर्ता ने करीना के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए निचली अदालत का रुख किया था.
निचली अदालत ने भी उनकी याचिका को इस आधार पर खारिज कर दिया कि वह यह स्थापित करने में विफल रहे कि किताब के नाम में ‘बाइबिल’ शब्द का उपयोग कैसे अपमानजनक था. अतिरिक्त सत्र न्यायालय ने भी उनकी शिकायत खारिज कर दी थी, जिसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
-भारत एक्सप्रेस
winter care for pregnant women: सर्दी में प्रेग्नेंसी के दौरान विटामिन डी की कमी हो…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है लेकिन BCCI ने टीम को सुरक्षा…
बाजार का रुख सकारात्मक रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,223 शेयर हरे निशान में…
पिछले कुछ वर्षों में, पाकिस्तान से बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं जो…
उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के…
Income Tax Return: अगर आप इस साल किसी कारण से अपना टैक्स रिटर्न फाइल नहीं…