Bharat Express

कर्नाटक में BJP की महत्वपूर्ण बैठक, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के नाम का पार्टी कर सकती है ऐलान

Karnataka BJP: कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, कांग्रेस ने जीत के साथ प्रदेश में अपनी सरकार बना ली.

Karnataka BJP

Karnataka BJP

Karnataka BJP: कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, कांग्रेस ने जीत के साथ प्रदेश में अपनी सरकार बना ली. आज रविवार को राज्य में बीजेपी ने एक अहम और महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. इसमें प्रदेश के पार्टी के कई बड़े नेताओं के शामिल होने की भी बात कही गई. वहीं, जानकारों की मानें तो बीजेपी कर्नाटक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा कर सकती है.

Karnataka BJP: नेता प्रतिपक्ष के लिए रेस में पूर्व सीएम बोम्मई का नाम आगे

कर्नाटक में सत्ता खोने के बाद बीजेपी ने आज बड़ी बैठक बुलाई है. इसमें राज्य के विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के नाम को लेकर चर्चा और ऐलान करने की बात कही जा रही है. जानकारी के अनुसार, नेता प्रतिपक्ष की रेस में पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई का नाम सबसे आगे है. इसके अलावा कई और भी नाम हैं जिनपर चर्चा की बात कही जा रही है. बोम्मई के अलावा बसनगौड़ा पाटिल यतनाल, वी सुनील कुमार, अश्वथनारायण, श्रीनिवास पुजारी, तेजस्विनी गौड़ा के भी नाम नेता प्रतिपक्ष की रेस में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, परफ्यूम बोतल बमों के साथ पकड़ा गया लश्कर-ए-तैयबा का सहयोगी यासिर

10 मई को हुआ था विधानसभा चुनाव

बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा का चुनाव 10 मई 2023 को हुआ था. राज्य के कुल 224 सीटों पर हुए मतदान के नतीजे 13 मई को आए थे. इसमें बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था. कांग्रेस ने इस चुनाव में कुल 135 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं, बीजेपी को सिर्फ 66 सीटों पर ही जीत मिली थी.
इस नतीजे के साथ राज्य से बीजेपी की सीएम बोम्मई वाली सरकार चली गई थी. कांग्रेस ने राज्य में अपनी सरकार बनाते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता सिद्दारमैया को सीएम बनाया था. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम बनाए गए थे.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read