Bharat Express

कार्ति पी चिदंबरम की विदेश जाने की मांग वाली अर्जी पर राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी सुनवाई, इन 3 मामलों में हैं कथित आरोपी

Karti P Chidambaram: कार्ति ने अपनी अर्जी में कहा है कि तोटस टेनिस लिमिटेड नामक कंपनी जो इसकी सह आयोजक है, के निदेशक के रूप में उन्हें वहां उपस्थित जरूरी है.

Chinese visa case Karti Chidambaram

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम.

Karti P Chidambaram: सीबीआई और ईडी द्वारा दर्ज चार मामलों में कथित आरोपी कांग्रेस नेता कार्ति पी चिदंबरम की विदेश जाने की मांग वाली अर्जी पर राउज एवेन्यू कोर्ट 8 मई को सुनवाई करेगा. कोर्ट उसी दिन तय करेगा कि कार्ति चिदंबरम को विदेश जाने की अनुमति दी जाए या नहीं. कार्ति पी चिदंबरम 15 मई से 1 जून तक यूके और फ्रांस, जबकि 12 जून से 15 जुलाई तक जर्मनी और स्पेन जाना चाहते हैं. इस दौरान कार्ति पी चिदंबरम टेनिस टूर्नामेंट में भाग लेंगे.

यूके की यात्रा पर भी जाना चाहते हैं कार्ति पी चिदंबरम

कार्ति ने अपनी अर्जी में कहा है कि तोटस टेनिस लिमिटेड नामक कंपनी जो इसकी सह आयोजक है, के निदेशक के रूप में उन्हें वहां उपस्थित जरूरी है. इसके अलावे उन्हें वहां कुछ बैठकों में भी शामिल होना है. इसके अलावा, वह अपनी बेटी से मिलने और कुछ व्यावसायिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए यूके की यात्रा भी करना चाहते हैं. ऐसे में उनकी इसकी अनुमति दी जाए. मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कार्ति अर्जी का विरोध किया.

यूके में है चिदंबरम की प्रॉपर्टी

सीबीआई की ओर से कहा गया कि यूके में चिदंबरम की प्रॉपर्टी है, लेकिन इन्होंने इससे संबंधित जानकारी अभी तक एजेंसी को मुहैया नहीं कराई है. चिदंबरम के वकील ने कहा कि कार्ति चिदंबरम पहली बार विदेश नहीं जा रहे हैं बल्कि, कोर्ट की अनुमति से 3 साल में कई बार विदेश जा चुके हैं. हालांकि एजेंसी की ओर से पेश वकील ने कहा कि ईडी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में जो हलफनामा दिया गया था, उसमें साफ कहा गया है कि कार्ति चिदंबरम विदेश यात्रा पर जाकर अपनी आजादी का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं.

इन चार मामलों में आरोपी हैं कीर्ति चिदंबरम

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता जिन चार मामलों में आरोपो का सामना कर रहे है, उनमें सीबीआई द्वारा दर्ज कथित एयरसेल मैक्सिस घोटाले और आईएनएक्स मीडिया घोटाले से संबंधित भ्रष्टाचार के दो मामले और ईडी द्वारा दर्ज धन शोधन से संबंधित दो मामले शामिल हैं. इनमें विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड से संबंधित आईएनएक्स मीडिया को विदेशी फंड, 305 करोड़ रुपये प्राप्त करना भी शामिल है, जब उनके पिता पी चिदंबरम वित्तमंत्री थे.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read