Bharat Express

“अमृतपाल ने मुझे बताया था… किसी कीमत पर साथ नहीं छोड़ूंगी”- बोली किरणदीप कौर, पंजाब पुलिस के रडार पर है खालिस्तानी समर्थक की पत्नी

Amritpal Singh: किरणदीप कौर भी पुलिस के रडार पर है और ‘वारिस पंजाब दे’ के लिए विदेशी सोर्स से फंड जुटाने में कथित तौर पर उसका नाम सामने आया है.

kirandeep kaur

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल और उसकी पत्नी किरणदीप कौर

Amritpal Singh: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को पंजाब पुलिस तलाश रही है लेकिन वह अभी तक गिरफ्त में नहीं आया है. वहीं उसकी पत्नी किरणदीप कौर ने खालिस्तानी समर्थक का बचाव करते हुए उसकी गतिविधियों को सही ठहराया है. किरणदीप ने कहा कि जिस तरह पंजाब पुलिस अमृतपाल को तलाश रही है वह गैरकानूनी है.

‘द वीक’ को दिए एक इंटरव्यू में अमृतपाल की पत्नी ने कहा कि वह नहीं जानती है कि खालिस्तानी समर्थक (अमृतपाल सिंह) कहां है लेकिन वह किसी भी कीमत पर उसका साथ नहीं छोड़ेगी. उसने कहा कि अमृतपाल से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है लेकिन वह चाहती है कि जल्द अमृतपाल सुरक्षित घर लौट आए.

किरणदीप कौर ने कहा, “अमृतपाल ने मुझे बताया था कि उसे कभी भी कुछ भी हो सकता है, वह इन सब चीजों के बारे में जानता था. अगर सरकार उसके खिलाफ है तो वह उसे गिरफ्तार कर सकती है. लेकिन उसने कभी नहीं बताया कि उसका तरह से पीछा किया जा सकता है. जिस तरह से अमृतपाल को पकड़ने की कोशिश की जा रही है, ये गैरकानूनी है और यह किसी को हिरासत में लेने का सही तरीका नहीं है.”

ये भी पढ़ें: Karnataka Election 2023: कर्नाटक चुनाव से पहले बीजेपी को लगा तगड़ा झटका, एन वाई गोपालकृष्ण ने थामा कांग्रेस का दामन

किरणदीप भी पुलिस के रडार पर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिटेन में रहने वाली 29 वर्षीय एनआरआई किरणदीप कौर भी पुलिस के रडार पर है और ‘वारिस पंजाब दे’ के लिए विदेशी सोर्स से फंड जुटाने में कथित तौर पर उसका नाम सामने आया है. इस अतिवादी संगठन का प्रमुख अमृतपाल सिंह है. अमृतपाल 18 मार्च से फरार है जबकि पुलिस कई राज्यों में उसकी तलाश कर रही है.

वहीं अपने ऊपर लगे आरोपों पर किरणदीप कौर ने कहा, “मैं इस स्थिति से भागकर कहीं जाने वाली नहीं हूं. आरोप है कि मेरे यूके में लिंक हैं और मैं कुछ गैरकानूनी कर रही हूं, तो मैं कानूनी तौर पर यहां (भारत) हूं. मैं कानूनी तौर पर यहां 180 दिन रह सकती हूं और मुझे यहां आए हुए दो महीने हो गए हैं. मैं कानून के खिलाफ नहीं जाऊंगी और निर्धारित अवधि से अधिक यहां पर नहीं रहूंगी.” बता दें कि किरणदीप और अमृतपाल ने फरवरी में शादी की थी.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read