Bharat Express

‘साड़ी वाली दीदी आई…’ कुणाल कामरा की निर्मला सीतारमण पर तीखी पैरोडी, पुलिस ने भेजा दूसरा समन

वामपंथी विचारधारा वाले कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एक नया पैरोडी सॉन्ग सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर कटाक्ष किया.

Kunal Kamra

वामपंथी विचारधारा वाले कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एक नया पैरोडी सॉन्ग सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर कटाक्ष किया. वीडियो में कामरा ने साड़ी पहने हुए निर्मला सीतारमण को “साड़ी वाली दीदी” और “निर्मला ताई” कहकर तंज कसा, यह गीत इस बात पर आधारित था कि वह लोगों की सैलरी लूटने आई हैं.

कुणाल कामरा ने इस पैरोडी सॉन्ग के जरिए निर्मला सीतारमण के वित्त मंत्री के तौर पर कार्यकाल पर तीखा व्यंग्य किया. इस वीडियो के बाद उन्होंने 5 दिनों में तीन और वीडियो पोस्ट किए, जिनमें से एक में उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर भी कटाक्ष किया था. 22 मार्च को कामरा ने शिंदे के राजनीतिक करियर पर एक गाने की पैरोडी बनाई थी, जिसमें उन्हें गद्दार बताया गया था.

FIR और समन की कार्यवाही

कामरा के इस वीडियो के बाद शिंदे समर्थकों ने उस होटल में तोड़फोड़ की थी, जहां यह शो रिकॉर्ड किया गया था. इस घटना के बाद कुणाल कामरा के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी. इसके बाद मुंबई पुलिस ने कामरा को दूसरा समन भेजा क्योंकि वह पहले समन पर पेश नहीं हुए थे. उनके वकील ने 7 दिन का वक्त मांगा था, लेकिन पुलिस ने इसे नकारा.

शिवसेना (शिंदे गुट) ने की पैरोडी पर आपत्ति

शिवसेना (शिंदे गुट) ने इस पैरोडी को एकनाथ शिंदे से जोड़कर देखा है. उनका आरोप है कि पैरोडी में शिंदे के लुक और उनकी गुवाहाटी यात्रा का जिक्र किया गया, जिससे यह उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई. शिवसेना ने शिंदे को गद्दार और दलबदलू बताया, साथ ही यह भी कहा कि वह फडणवीस की गोद में बैठने वाले हैं.

एकनाथ शिंदे का बयान

विवाद के बीच, एकनाथ शिंदे ने कहा कि हास्य और कटाक्ष करना गलत नहीं है, लेकिन यह भी जरूरी है कि इस दौरान शिष्टाचार बनाए रखा जाए. शिंदे ने यह आरोप भी लगाया कि कुणाल कामरा ने यह सब जानबूझकर किया है, जैसा कि लगता है कि उन्होंने इसके लिए किसी से सुपारी ली हो.

कुणाल कामरा पर जांच और कार्रवाई

कामरा पर FIR दर्ज होने के बाद महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने विधानसभा में कहा कि कुणाल कामरा की कॉल रिकॉर्डिंग, CDR और बैंक स्टेटमेंट की जांच की जाएगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इसके पीछे कौन है. इसके अलावा, बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) की टीम ने यूनीकॉन्टिनेंटल होटल पर कार्रवाई की.

शिवसेना समर्थकों द्वारा होटल में तोड़फोड़

इस पैरोडी के कारण शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं ने 25 मार्च को मुंबई स्थित यूनीकॉन्टिनेंटल होटल में तोड़फोड़ की. इस घटना में कुल 40 शिवसैनिकों पर FIR दर्ज की गई है.


इसे भी पढ़ें- राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद के घर बुलडोजर लेकर पहुंची करणी सेना


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read