Bharat Express

राजनीति में लाॅन्चिंग के लिए तैयार रोहिणी आचार्य, लालू यादव की इस सीट से लड़ सकती हैं चुनाव!

Rohini Acharya Contest Lok Sabha Election 2024: लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य इस बार लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं. पिछले दिनों गांधी मैदान में हुई रैली में लालू उनके साथ मंच पर नजर आए थे.

Rohini Acharya Contest Lok Sabha Election 2024

लालू यादव के साथ रोहिणी आचार्य.

Rohini Acharya Contest Lok Sabha Election 2024: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य सारण सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं. इस सीट से लालू यादव तीन बार सांसद रह चुके हैं. जबकि एक बार राबड़ी देवी ने भी यहां से किस्मत आजमाई थी लेकिन उन्हें यहां से सफलता नहीं मिल पाई थी.

कुछ दिनों पहले पटना के गांधी मैदान में हुई रैली में लालू यादव बेटी रोहिणी के साथ मंच पर पहुंचे थे. इस रैली के जरिए उन्होंने रोहिणी को राजनीति में लाॅन्च कर दिया. मंच से जनता को संबोधित करते हुए लालू यादव ने कहा था कि किडनी दान करने वाली बेटी रोहिणी को आपके आशीर्वाद की जरूरत है. इसके बाद जनता ने खड़े होकर उन्हें प्रणाम किया था.

इस दावे को बल तब मिला जब लालू यादव के करीबी एमएलसी सुनिल सिंह ने सोशल मीडिया पर छपरा सीट से रोहिणी आचार्य की उम्मीदवारी की बात की थी. रोहिणी यादव सिंगापुर से ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं वे बिहार से जुड़े ताजा राजनीतिक हालातों को लेकर सरकार पर निशाना साधती रहती हैं.

भाजपा आरजेडी पर और हमलावर होगी

कुछ दिनों पहले रोहिणी ने नीतीश कुमार के पाला बदलने से पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी. जानकारी के अनुसार उस पोस्ट से नीतीश कुमार नाराज हो गए थे. इसके बाद लालू यादव ने रोहिणी से पोस्ट डिलीट करने को कहा था. बता दें कि भाजपा परिवारवाद को लेकर राजद पर हमेशा से हमलावर रही है. ऐेसे में अगर रोहिणी भी राजद के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ती है तो भाजपा को राजद पर हमला बोलने के लिए एक और मौका मिल जाएगा.

लालू यादव ने सारण सीट से पहली बार जीता था चुनाव

बता दें कि बिहार की सारण लोकसभा सीट एक समय में लालू यादव की सीट हुआ करती थी. इस सीट को पहले छपरा लोकसभा सीट के नाम से जाना जाता था. लालू यादव इस सीट से साल 1977, 2004 और 2009 में सांसद रह चुके हैं. 2014 में इस सीट से उन्होंने राबड़ी को उम्मीदवार बनाया था लेकिन उन्हें भाजपा के राजीव प्रताप रूडी से हार का सामना करना पड़ा था.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read