Bharat Express

ED के सामने पेश हुए लालू यादव, डिप्टी सीएम सम्राट बोले- तेजस्वी बताएं डेढ़ साल में करोड़पति कैसे बनते हैं?

Land for Jobs Scam: लैंड फाॅर जाॅब्स स्कैम मामले में आज लालू यादव ईडी के सामने पेश हुए. हालांकि उनके बेटे तेजस्वी यादव को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वे नहीं आए.

Land for Jobs Scam Lalu Yadav Appeared ED

ED ऑफिस पहुंचे लालू यादव.

Land for Jobs Scam: लैंड फाॅर जाॅब्स मामले में लालू यादव सोमवार 29 जनवरी को ईडी के सामने पेश हुए. उनके साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी ईडी के ऑफिस पहुंची. इसके बाद वह पटना में ईडी ऑफिस के सामने स्थित दादाजी मंदिर में पूजा करने गईं. इसके बाद वह एक बार ईडी ऑफिस के अंदर गईं और पिता लालू यादव को दवा दी. लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव को भी ईडी के सामने पेश होना था लेकिन वे नहीं आए.

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जो कुछ है देश के सामने है देश की जनता सब कुछ देख रही है. मेरे पिता को उठने-बैठने में परेशानी होती है. उन्हें  परेशान किया जा रहा है. ईडी ऑफिस के बाहर बड़ी संख्या में लालू के समर्थक मौजूद हैं. ऐसे में ऑफिस के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

डेढ़ साल में करोड़पति कैसे बनते हैं- सम्राट चौधरी

मीसा भारती के बयान पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि देश की जनता जानती है कि ये भ्रष्टाचारी लोग हैं. उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वे बिहार के युवाओं के यह बताएं कि डेढ़ साल में आप करोड़पति कैसे बनते हैं.

आकाओं को शर्म आनी चाहिए- रोहिणी आचार्य

वहीं लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट करते हुए कहा कि मेरे पिता लालू यादव के साथ ईडी के अधिकारी अमानवीय व्यवहार कर रहे हैं ऐसे में उनको और उनके आकाओं को शर्म आनी चाहिए. उन्होंने आगे लिखा कि सबको पता है पापा की हालत के बारे में वे बिना सहारे के चल नहीं पाते हैं फिर भी उनके सहायक रिक्वेस्ट के बावजूद गेट के अंदर नहीं जाने दिया. प्लीज आप लोग मेरी मदद करें.

जानें क्या है लैंड फाॅर जाॅब स्कैम

यह घोटाला 2004 से 2009 के बीच लालू यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान हुआ. सीबीआई का आरोप है कि लालू यादव और उसके करीबियों ने युवाओं को ग्रुप डी की नौकरी दिलाने के नाम पर जमीन और प्रापॅर्टी ट्रांसफर कराई गई. ये नौकरियां मुंबई, कोलकाता, जयपुर, जबलपुर, हाजीपुर जोन में दी गई.

लालू के परिवार पर आरोप है कि उन्होंने 1 लाख फीट से ज्यादा की जमीन 26 लाख रुपए में हासिल की. पैसों का लेनदेन भी कैश में हुआ. इतना ही नहीं उस समय के सर्कल रेट के अनुसार इस जमीन की कीमत 4.39 करोड़ रुपए थी.

Bharat Express Live

Also Read