Bharat Express

Nuh Encounter: हरियाणा STF और बदमाशों के बीच नूंह में मुठभेड़, लॉरेंस बिश्ननोई गैंग के दो गुर्गों को लगी गोली

दोनों बदमाश रोहतक में ढाबे के बाहर हुए सचिन मर्डर केस में वांछित थे. दोनों घायल बदमाशों को इलाज के लिए नल्लहड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

Lawrence Bishnoi gang two shooters shot

अस्पताल में भर्ती दोनों बदमाश

Nuh Encounter: नूंह से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां हरियाणा STF और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर आई है. मीडिया सूत्रों के मुताबिक इस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. ये शूटर्स लॉरेंस बिश्ननोई गैंग से जुड़े हुए हैं. फिलहाल पुलिस ने घायल बदमाशों को उपचार के लिए नल्लहड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. दोनों बदमाश रोहतक में ढाबे के बाहर हुए सचिन मर्डर केस में वांछित थे. एसटीएफ काफी दिनों से इनका तलाश कर रही थी.

Lawrence Bishnoi gang two shooters shot in Nuh Encounter

मीडिया सूत्रों के मुताबिक सोमवार रात दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हरियाणा पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के दो शूटर्स को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक गैंगस्टर विशाल उर्फ कालू और रवि मोटा ने पुलिस के ऊपर फायरिंग भी की इसके बाद पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई जिसमें दोनों गैंगस्टर के पैर में गोली लग गई जिससे वे घायल हो गए. फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है. दोनों बदमाशों के कब्जे से हथियार भी बरामद हुए हैं. बता दें कि मुठभेड़ के दौरान गुरुग्राम स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), नूंह पुलिस और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस की संयुक्त टीम शामिल थीं. फिलहाल आगे की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-Indian Railways: 3 से 4 मई तक कई ट्रेनें कैंसिल और डायवर्ट…अगर दिल्ली जा रहे हैं तो पहले पढ़ लें ये पूरी जानकारी

विशाल के पास ये काम था लॉरेंस गैंग का

दबोचे गए शूटर्स में से विशाल के बारे में पुलिस ने बताया कि विशाल लारेंस गैंग के लिए हरियाणा में शूटर्स भर्ती करने का काम करता था. पुलिस ने बताया कि विशाल उर्फ कालू हाल ही में रोहतक के एक ढाबे पर एक सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम दे चुके हैं. तब इन दोनों ने एक मां के सामने उसके बेटे की हत्या कर दी थी. रोहित गोदारा ने इन दोनों को USA से वर्चुअल नंबरों से सम्पर्क किया था और बड़ी वारदात को अंजाम देने का काम सौंपा था. दिल्ली पुलिस ने आगे बताया कि विशाल उर्फ कालू को एक बड़े ऑपरेशन का जिम्मा रोहित गोदारा ने सौंप रखा था, जिसके लिए बाकायदा वो फरारी के वक्त भी विशाल के टच में था और उसे रोहतक हत्याकांड के बाद और अगली वारदात के लिए लगाया गया था.

-भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read