सांकेतिक फोटो-सोशल मीडिया
Railway Traffic Block: देश भर के तमाम हिस्सों में रोजाना सफर करने वालों के लिए भारतीय रेल बहुत ही सहायक है और ये पूरे साल भर 24 घंटे अपनी सेवाएं देती रहती है लेकिन मेंटेनेंस की जरूरत पड़ने पर ट्रैफिक ब्लॉक भी लेना पड़ता है. यही वजह है कि कई बार तमाम ट्रेनें कैंसिल होती हैं या फिर उनको डायवर्ट या रीशेड्यूल कर दिया जाता है. ठीक इसी तरह रेलवे द्वारा ताजा रिपोर्ट जारी की गई है जिसमें बताया गया है कि उत्तर रेलवे ने मेंटेनेंस का काम करने के लिए दिल्ली से अंबाला सेक्शन पर ट्रैफिक ब्लॉक लिया है. इस सेक्शन के नीलोखेड़ी स्टेशन पर रेलवे लूप लाइन बिछाने का काम करने जा रही है. ऐसे में दिल्ली यात्रा करने वालों को थोड़ा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
इन ट्रेनों को किया गया है कैंसिल
रेलवे द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि उत्तर रेलवे ने 14053 दिल्ली-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस जेसीओ को 30 अप्रैल से लेकर 3 मई तक निरस्त रखने का निर्णय किया है. तो वहीं 14054 दौलतपुर चौक-दिल्ली जेसीओ 1 मई से 4 मई तक भी रद्द रहेगी. इसके अलावा 04176 पानीपत-अंबाला कैंट जेसीओ 1 मई से 2 मई तक रद्द रहेगी. वहीं 04140 अंबाला कैंट-कुरुक्षेत्र जेसीओ 2 से 3 मई तक नहीं चलेगी.
ये भी पढ़ें-Weather Update: त्रिपुरा-पुडुचेरी में लू का कहर तो कश्मीर में बाढ़… इन शहरों में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज
इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट
15707 कटिहार-अमृतसर जेसीओ को 29 और 30 अप्रैल को जाखल, धुरी और लुधियाना होकर चलाने का निर्णय रेलवे द्वारा लिया गया है. तो वहीं 11905 आगरा कैंट-होशियारपुर जेसीओ को 2 मई को हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, सहारनपुर और अंबाला कैंट होकर जाएगी. 11077 पुणे-जम्मू तवी जेसीओ को 1 मई को जाखल, धुरी और लुधियाना होकर संचालित होगी. 12266 जम्मू तवी-दिल्ली सराय रोहिल्ला जेसीओ को 2 मई को जाखल, धुरी और लुधियाना होकर संचालित होगी. इसके अलावा 12312 कालका-हावड़ा जेसीओ 2 और 3 मई को अंबाला कैंट, सहारनपुर, मेरठ सिटी और खुर्जा मार्ग होते हुए संचालिक होगी.
इन ट्रेनों को किया गया रीशेड्यूल
रेलवे की जारी रिपोर्ट के मुताबिक मैंटेनेंस के कारण 12983 अजमेर-चंडीगढ़ जेसीओ 30 अप्रैल को 120 मिनट रीशेड्यूल की गई है. इसके अलावा 14034 कटरा-दिल्ली जेसीओ 2 और 3 मई को 150 मिनट रीशेड्यूल रहेगी. तो वहीं 12414 जम्मू तवी-अजमेर जेसीओ को 2 और 3 मई को 120 मिनट रीशेड्यूल रहेगी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.