Bharat Express

शख्स के चेहरे पर लगाई क्रीम फिर थूक-थूक कर किया मसाज…CCTV फुटेज वायरल, सैलून संचालक पर मुकदमा दर्ज

Lucknow: सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में स्थित एक सैलून में शख्स दाढ़ी बनवाने के लिए गया था.

Applied cream on face and massaged with spit

वीडियो ग्रैब

Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक सैलून में थूक कर मसाज करते हुए शख्स दिखाई दे रहा है. ये घटना सुशांत गोल्फ सिटी इलाके से सामने आई है. फिलहाल सैलून संचालक मोहम्मद जैद के खिलाफ ग्राहक ने मुकदमा दर्ज करा दिया है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

सीसीटीवी फुटेज शनिवार को देर रात सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे लखनऊ में हड़कंप मच गया. इस सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि सैलून में एक शख्स चेयर पर आंख बंदकरके शीशे के सामने बैठा हुआ है और उसके चेहरे पर क्रीम लगी है. सैलून संचालक पहले हाथ में क्रीम लेता है और फिर उस पर थूक-थूक कर शख्स के चेहरे पर मसाज करना शुरू कर देता है. इस दौरान शख्स की आंखें बंद होती है. इसीलिए वह नहीं देख पाता. हालांकि ये सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद ग्राहक ने सैलून संचालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें-Bakrid-2024: अरब देशों सहित इन मुल्कों आज मनाई जा रही है बकरीद, जानें भारत में है कब?

उन्नाव का रहने वाला है पीड़ित

पीड़ित ग्राहक की पहचान पंडित आशीष कुमार के नाम से हुई है. उन्होने बताया कि वह उन्नाव जिले के कटियान के रहने वाले हैं. वह लखनऊ के पृथ्वीपुरम में एक कैंटीन में काम करते हैं. वहां पास ही मो. जैद का सैलून है जहां वह मंगलवार को दाढ़ी बनवाने के लिए गए थे. उन्होंने कहा कि उनको तो मालूम ही नहीं हुआ कि उनके चेहरे पर थूक लगाकर मसाज की गई लेकिन जब सीसीटीवी फुटेज में देखा तो उनके होश उड़ गए. आशीष कुमार ने कहा कि जब उन्होंने इस बारे में जैद का विरोध किया तो जैद ने उनको धमकी दी.

दर्ज हुआ मुकदमा

इस पूरे मामले में इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने कहा कि आशीष की शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. तो वहीं आशीष ने कहा कि उनके साथ बड़ी ही घिनौनी हरकत की गई है. आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

 

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest