Bharat Express

Lucknow: एक्शन में LDA, यजदान बिल्डर के अवैध अपार्टमेंट को तोड़ने का काम शुरू, भारी संख्या में फोर्स मौजूद

The work of breaking the illegal apartment of Yazdan builder started

यजदान बिल्डर की अवैध इमारत पर कार्रवाई शुरू

उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में अवैध निर्माण पर LDA की तरफ से लगातार ताबड़तोड़ का कार्रवाई की जा रही है. इस कड़ी में सरकारी अफसरों और इंजीनियरों की लापरवाही से बने यजदान अपार्टमेंट की अवैध बिल्डिंग पर भी LDA की कार्रवाई की जा रही है. बुल्डोजर की मदद से बिल्डिंग को गिराने का काम भी शुरू कर दिया गया है. बता दें कि ध्वस्तीकरण का काम बिल्डिंग के टॉप फ्लोर से शुरू किया गया है. इसको गिराने का मुंबई की कंपनी को सौंपा गया है.

अफसरों की लापरवाही से बनी अवैध बिल्डिंग !

यजदान अपार्टमेंट की ये अवैध बिल्डिंग सरकारी अफसरों और इंजीनियरों की लापरवाही से बनाई गई थी. इस वजह से आवंटियों को लाखों रुपए का नुकसान उठना पड़ रहा है. अब इसके अवैध होने का पता चलने पर नजूल की जमीन पर बनी यजदान की ये अवैध बिल्डिंग पर प्रशासन का हथौड़ा चलना शुरू हो गया है. बता दें कि इस बिल्डिंग को तोड़ने का काम भी यजदान बिल्डर के पैसे से ही 6 मंजिला इमारत को तोड़ने का काम किया जा रहा है. लखनऊ में लगातार LDA की कार्रवाई जारी है. इससे पहले भी चहारदीवारी को ध्वस्त किया गया था.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read