Lucknow. वैलेंटाइन डे (14 फरवरी) पर गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए एक युवक ने सुनार की दुकान से गहने उड़ा डाले. हालांकि इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला लखनऊ के गुडंबा इलाके का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड को देने के लिए सुनार की दुकान से टप्पेबाज ने सोने की झुमकी और बाली चुराई और नौ-दो ग्यारह हो गया. लेकिन सीसीटीवी से मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने दोनों का पीछा किया और फिर दोनों को गिरफ्तर कर जेल भेज दिया. दोनों के पास से पुलिस ने झुमकी और बाली बरामद की है.
मीडिया सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार टप्पेबाज सीतापुर अटरिया का रहने वाला रंजीत सोनी और उसकी गर्लफ्रेंड अंजलि है. अंजलि सिधौली की रहने वाली है. रंजीत जानकीपुरम में और अंजलि गोड़ियनपुरवा में किराए के मकान में रहती थी.
ये भी पढ़ें- Lucknow: क्या अब लखनऊ का भी बदल जाएगा नाम? BJP सांसद ने PM मोदी, सीएम योगी और गृहमंत्री अमित शाह को लिखी चिठ्ठी
इंस्पेक्टर गुडंबा आलोक कुमार राय ने बताया कि कुर्सी रोड पर गायत्री मंदिर के पास नीतू रस्तोगी की सोने-चांदी की दुकान है. पांच फरवरी की शाम रंजीत अपनी गर्लफ्रेंड के साथ दुकान पहुंचा था. वहां पर उसने झुमकी और बाली दिखाने को कहा. इस बीच रंजीत ने झुमकी और बाली पर हाथ साफ कर दिया और पसंद न आने की बात कहकर चला गया. दोनों के जाने के बाद कर्मचारी ने जेवर का डब्बा चेक किया तो उसमें झुमकी और बाली कम थी. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई और मुकदमा दर्ज कराया गया. इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों को पहाड़पुर तिराहे के पास से मुखबिर की सूचना व सीसीटीवी साक्ष्यों के आधार पर सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
लगी थी शर्त
इंस्पेक्टर ने बताया कि रंजीत की गर्लफ्रेंड अंजलि ने उससे वैलेंटाइन वीक में गिफ्ट मांगा था. रंजीत के पास रुपये नहीं थे. इस पर उसने दुकान से टप्पेबाजी करने की शर्त लगाई थी. योजना बनाकर दोनों दुकान गए थे. इसके बाद रंजीत वहां से झुमकी और बाली लेकर चला गया था. वैलेंटाइन डे में रंजीत को गर्लफ्रेंड अंजलि को यह गिफ्ट देना था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.