डीजी दिनेश शर्मा (फाइल फोटो)
Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आयी है. यहां सेवानिवृत्त डीजी दिनेश शर्मा ने गोमती नगर स्थित अपने आवास पर खुद को गोली मारकर खुदखुशी कर ली है. आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक, पूर्व आईपीएस ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारी है. मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसके आधार पर ये जानकारी सामने आ रही है कि, पूर्व आईपीएस दिनेश शर्मा डिप्रेशन का शिकार थे. जिसके चलते उन्होंने खुद को गोली मारी है.
खबरों के मुताबिक, पिछले लंबे समय से दिनेश शर्मा गंभीर बीमारी से परेशान थे. बीमारी के चलते ही वह तनाव में थे और उनके अंदर जीने की इच्छा खत्म हो गई थी. यही वजह उनकी मौत का कारण बनी. बता दें कि डीके शर्मा 2 बच्चों व पत्नी के साथ गोमती नगर में रहते थे. सुसाइडनोट में एंजाइटी से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात लिखी गई है.
वहीं जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने घर के उस कमरे को सील कर दिया है, जिसमें डीके शर्मा की लाश मिली है. फॉरेंसिक और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंच गयी है. बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह 7:00 बजे पुलिस को डीके शर्मा के सुसाइड की सूचना मिली थी. वहीं इस सम्बंध में एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार सिंह अपने बयान कि 25 वर्ष पुराना उनसे संबंध था. वह हमेशा मेरे लिए अभिभावक की तरह रहे. वह बहुत ही जिंदादिल इंसान थे. उनके सुसाइड पर विश्वास नहीं हो रहा है. इसी के साथ आगे उन्होंने बताया कि, मेरे साथ सर का और मैडम का दोनों का विशेष सहयोग रहा है. वह बहुत अच्छे इंसान थे. आकस्मिक घटना के लिए मुझे बहुत कष्ट है. हम सभी यूपी पुलिस के लोग परिवार के साथ हैं.
– भारत एक्सप्रेस