Bharat Express

Lucknow: मां ने मोबाइल छीना तो 10 साल के बेटे ने किया सुसाइड, ऑनलाइन गेमिंग की लग गई थी लत

Up Crime News: 10 साल के एक लड़के ने सिर्फ इसलिए आत्महत्या कर ली, क्योंकि उसकी मां ने उसे मोबाइल पर गेम खेलने से रोका था.

lucknow

सांकेतिक तस्वीर

Lucknow News:  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से एक सनसनीखेज मामला आया है, जहां मां ने मोबाइल पर गेम खेलने से मना किया तो 10 साल के बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, बेटा कई दिनों से स्कूल नहीं जा रहा था.  और देर रात तक वह मोबाइल से गेम खेलता रहता था. जिसके कारण उसकी मां ने कई बार उसे समझाया भी लेकिन वह नहीं माना. मां ने बेटे को मोबाइल इस्तेमाल करने से मना किया तो बेटे ने खुदकुशी कर ली.

मिली जानकारी के मुताबिक ये घटना हुसैनगंज के चितवापुर की है. जहां पति की मौत के बाद कोमल अपने दो बच्चों बेटा आरुष जिसकी उम्र 10 साल और बेटी विदिशा जिसकी उम्र 12 साल है, के साथ अपने पिता के घर रहती है. मां के अनुसार आरुष कई दिनों से स्कूल नहीं जा रहा था, जिसकी शिकायत स्कूल से भी आ चुकी थी, बेटा दिनभर मोबाइल से गेम खेलता था और बहुत परेशान रहता था, जिसके लिए उसकी जमकर पिटाई की और मोबाइल लेकर चली गई.

ये भी पढ़ें- Public Provident Fund: अगर PPF से पैसा निकालने का बना रहे हैं प्लान तो पहले जान लें ये नियम, वरना हो सकता है नुकसा

बहन विदिशा को कमरे से बाहर भेजकर फांसी लगा ली

इस दौरान उसने बहन विदिशा को कमरे से बाहर भेजकर फांसी लगा ली. डीसीपी सेंट्रल जोन अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक बेटे ने खुदकुशी की है. मायके की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है. मां के मुताबिक वह ज्यादा मोबाइल चलाता था, मां उसे डांटती थी.

16 साल के एक लड़के ने मां की हत्या की

हाल ही में लखनऊ से एक और ऐसा ही मामला सामने आया था. जब 16 साल के एक लड़के ने इसलिए अपनी मां की हत्या कर दी, क्योंकि मां उसे PUBG खेलने से रोकती रहती थी. इसी गुस्से में नाबालिग ने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से ही अपनी मां की गोली मार हत्या कर दी थी. वहीं उसके पिता सेना के जवान हैं और पश्चिम बंगाल में तैनात भी हैं. मां उसे मोबाइल में ऑनलाइन गेम खेलने से रोकती रहती थी.

Also Read