Bharat Express

Lucknow: कौन हैं आईएएस डीएस मिश्रा जिन्हें यूपी के मुख्य सचिव के तौर पर मिला एक साल का सेवा विस्तार

Lucknow: 1984 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी डीएस मिश्रा केंद्र और राज्य के कई अहम पदों पर रह चुके हैं.

ds_mishra

दुर्गा शंकर मिश्रा

Lucknow: उत्तर प्रदेश शासन ने सभी तरह के कयासों पर विराम लगाते हुए प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा को एक बार फिर एक साल का सेवा विस्तार दिया है. दुर्गा शंकर मिश्रा का कार्यकाल आज 31 दिसंबर को खत्म हो रहा था.

ऐसे में सरकार द्वारा दूसरी बार उनका कर्यकाल बढ़ाया गया है. इससे पहले दिए गए सेवा विस्तार में मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा का कार्यकाल 31 दिसंबर 2022 तक के लिए बढ़ाया गया था. उस समय भी उन्हें एक साल का विस्तार दिया गया था.

पहली बार ऐसा हुआ है कि यूपी में किसी आईएएस अधिकारी को दूसरी बार सेवा विस्तार दिया गया है. उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से तीन अधिकारियों के नाम केंद्र सरकार के कार्मिक विभाग को भेजे गए थे. इनमें से सिर्फ मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा को सेवा विस्तार दिया गया है.

केंद्र से मिले सेवा विस्तार के बाद आए यूपी

दुर्गा शंकर मिश्र पिछले साल दिसंबर तक केंद्र सरकार में सचिव थे. उसी महीने 60 वर्ष के होने पर उन्हें रिटायर होना था. लेकिन इसके कुछ दिन पहले ही उन्हें 31 दिसंबर, 2022 तक सेवा विस्तार देते हुए उनके मूल काडर  यूपी में भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ें: Rishabh Pant Accident: ऋषभ पंत के लिए मसीहा बने ड्राइवर-कंडक्टर को हरियाणा रोडवेज ने किया सम्मानित, बताई पूरी घटना

पीएम मोदी के विश्वासपात्र हैं मिश्रा

माना जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भरोसेमंद अफसरों की लिस्ट में दुर्गा शंकर मिश्रा एक हैं. 1984 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी डीएस मिश्रा केंद्र और राज्य के कई अहम पदों पर रह चुके हैं. दुर्गा शंकर मिश्र के आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव रहने के दौरान पांच मेट्रो रेल परियोजनाएं पूरी हुईं. उनके कार्यकाल में ही लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन हुआ.

विदेश में भी की है पढ़ाई

यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई के अलावा यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न सिडनी से एमबीए किया है. दुर्गा शंकर मिश्रा का जन्म 4 दिसंबर 1961 को यूपी के मऊ जिले में हुआ था. इनके पिता का नाम मदन मिश्र है.

तीन भाई और चार बहनों में दुर्गा शंकर मिश्रा के अलावा इनके छोटे भाई सत्यकाम भी एक आईआरएस अधिकारी हैं. वहीं एक और छोटे भाई विनय कुमार मिश्र पीसीएस अधिकारी हैं. सेवा विस्तार के बाद दुर्गा शंकर मिश्रा अभी एक साल और यूपी की ब्यूरोक्रेसी में अपनी सेवाएं देगें.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read