Bharat Express

Atiq Ahmed: अतीक के ISI और लश्कर से कनेक्शन के बाद शिकंजा कसने की तैयारी में ATS, दर्ज होगा UAPA के तहत केस!

Umesh Pal murder case: माफिया अतीक अहमद से एटीएस टीम ने पाकिस्तान के आतंकी संगठनों और आईएसआई से संबंधों को लेकर घंटों पूछताछ की.

Atiq Ahmed

अतीक अहमद (फोटो सोर्स- PTI)

Atiq Ahmed: माफिया अतीक अहमद पर अब एसटीएफ व यूपी पुलिस के बाद एटीएस का भी शिकंजा कसने की तैयारी में है. अतीक के पाकिस्तान से भी कनेक्शन होने की बात सामने आई है. शुक्रवार को एटीएस ने उससे उसके पाकिस्तान के आतंकी संगठनों और आईएसआई से संबंधों को लेकर घंटों पूछताछ की. इस दौरान पुलिस को कई अहम सुराग अतीक के खिलाफ मिले हैं जो कहीं न कहीं उसके पाकिस्तान से जुड़े होने की आशंका जताते हैं. फिलहाल एटीएस अभी इस मामले में और साक्ष्य जुटा रही है. एटीएस टीम अतीक के पाकिस्तान से हथियार खरीदने को लेकर जांच कर रही है.

पाकिस्तान से खरीदे थे हथियार

सूत्रों के मुताबिक, अतीक के विरुद्ध एटीएस यूएपीए के तहत जल्द केस दर्ज कर सकती है. वहीं एटीएस अब उस ओर काम कर रही है, जिसमें अतीक ने पाकिस्तान से हथियार मंगाने की बात को स्वीकार किया था. इसके तहत एटीएस पाकिस्तान से मंगाए गए कुछ असलहों की बरामदगी का प्रयास कर रही है. उमेश पाल की हत्या के मुकदमे के विवेचक को दिए बयान में अतीक अहमद ने उसके संबंध पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई व आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से होने की बात स्वीकार की थी. इसी के बाद से एटीएस के साथ ही भारत की खुफिया एजेंसी भी सतर्क हो गई है.

ये भी पढ़ें- Video Viral: महिला ने सिपाही पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, भीड़ के सामने पकड़े कान, मांगी माफी

शूटरों को किया इंतजाम किया था जेल में बैठे अशरफ ने

एटीएस के हाथ ये भी सुराग लगा है कि अतीक के भाई अशरफ ने ही शूटरों का बंदोबस्त किया था. हालांकि जानकारी सामने आ रही है कि पूछताछ में अतीक ने खुद ही इसकी जानकारी दी है. उसके ही कहने पर जेल में बैठे अशरफ ने शूटरों का इंतजाम किया था. गुलाम, गुड्डू सहित अन्य लोगों से अशरफ की बरेली जेल में मुलाकात हुई थी. वहीं अतीक के बयान के बाद अधिकारियों ने अशरफ से जब इस बात की पूछताछ शुरू की तो वह गुमराह करने लगा, सख्ती से पूछताछ के बाद उसने कई जानकारी दी और हत्याकांड में जेल में बैठकर साजिश रचने की बात पर भी मुहर लगाई. हालांकि कई मौकों पर पुलिस कभी अतीक व अशरफ को अलग-अलग करके तो कभी एक साथ बिठाकर भी सवाल करती रही.

अतीक की पत्नी को लाखों रूपए पहुंचाए बिल्डर ने

सूत्रों की मानें तो एसटीएफ को पुख्ता जानकारी मिली है कि लखनऊ के एक बिल्डर मुस्लिम खान ने शाइस्ता को 80 लाख रुपये पहुंचाए थे. तो वहीं पहले भी जांच के दौरान ये बात सामने आई थी कि उमेश पाल की हत्या के लिए अतीक का बेटा असद लखनऊ से एक बिल्डर की फॉर्च्युनर गाड़ी से ही प्रयागराज गया था. बता दें कि 24 फरवरी को उमेश पाल की दिन-दहाड़े हत्या कर दी गई थी. उमेश बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के अहम गवाह थे.

-भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read